वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी देश के गेंदबाज का कोहराम, ICC से मिला अवार्ड, टीम इंडिया रहे सावधान वर्ना होगी मुश्किल

Share the news

नई दिल्ली. श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर को जून में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मंगलवार को आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. जिंबाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद हसरंगा को इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

महिला एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली गार्डनर तीन बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी. आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वालों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आईसीसी-क्रिकेट.कॉम पर पंजीकृत वैश्विक क्रिकेट प्रशंसकों के विशेषज्ञ पैनल के बीच मतदान के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए चुना गया.

हसरंगा जुलाई 2022 में प्रबाथ जयसूर्या के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी हैं. हसरंगा ने जिंबाब्वे के सीन विलियम्स और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ियों को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता. गार्डनर ने मौजूदा महिला एशेज श्रृंखला में शुरुआती सफलता की बदौलत यह पुरस्कार अपने नाम किया. उन्होंने एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 89 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 40 रन बनाने के बाद चार विकेट चटकाए जिससे मेहमान टीम ने पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में बल्ले से नाकाम रहने के बावजूद इस स्पिनर ने दूसरी पारी में 66 रन देकर आठ विकेट चटकाए जो महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. गार्डनर ने इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को पछाड़कर तीसरी बार महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *