कांग्रेस ने की घटना की निंदा, दोषियों पर हो कार्यवाही

Share the news

कार्यालय डेस्क

केवलारी 10 अगस्त (संवाद कुंज) विश्व आदिवासी दिवस के दिन शहर में कई जगह ज़बरदस्ती दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया एवं इस दौरान कुछ व्यापारी भाइयों से अभद्रता भी की गयी. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इसकी निंदा की गयी है.

कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विश्व आदिवासी दिवस पर सिवनी में हमेशा से ही कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिवासी समाज के बलिदानियों को याद करने के पश्चात कचहरी चौक पर आदिवासी भाइयों के स्वागत एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम बहुत ही भव्यता एवं शालीनता से हो संपन्न रहा था. दोपहर के बाद यह अचानक सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस कार्यक्रम की गरिमा को गिराने के लिये जबरन दुकाने बंद करायी गयी हैं, हमारे व्यापारी भाइयों के साथ अभद्रता की गयी है. जिला कांग्रेस द्वारा प्रशासन से माँग की गयी है कि वे घटना के दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें एवं भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ऐसे पुख्ता इंतज़ाम किये जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *