व्यापारियों की मांग, आदिवासियों को न दी जाये रैली की अनुमति

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 10 अगस्त (संवाद कुंज) आज बुधवारी बाजार के समस्त व्यापारियों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मांग की गयी है कि जिस प्रकार की घटनाएं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विगत 9 अगस्त को घटी उसे देखते हुए आगे से सिवनी नगर में इस तरह की रैली की अनुमति प्रशासन न दें.

व्यापारियों द्वारा अपने ज्ञापन में बताया गया है कि 9 अगस्त आदिवासी दिवस के दिन आदिवासियों द्वारा विभिन्न  मार्गों से रैली निकाली गयी और जबरदस्ती गाली गलौच करते हुए दुकाने बंद करायी. नगर के कई स्थानों पर व्यापारियों के साथ मारपीट भी की गयी, दुकान के बाहर खड़े वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की गयी. पथराव किये गये. रैली में शामिल लोगों के हाथों में लठ, तलवार, फरसे आदि भी थे. रैली मे शामिल लोगों द्वारा की जा रही अबद्रता के कारण अपनी दुकाने बंद कर घर चले गये.

व्यापारियों द्वारा ज्ञापन में मांग की गयी है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जाये एवं आयोजकों के विरूद्ध मामला कायम किया जाये. व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में यह भी बताया कि 9 अगस्त 2022 को भी इन आदिवासियों द्वारा इसी तरह की शहर में दहशत का वातावरण बनाया गया था अतः आगामी समय में आदिवासियों को इस तरह की रैली की अनुमति प्रदान न की जाये क्योंकि दूसरी बार इस तरह की घटना घटित हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *