मध्यप्रदेश में शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा : मोहन यादव

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 31 मार्च (संवाद कुंज). मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जहाँ गरीबों के लिये एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू की जायेगी. अगर समय कम है किसी गरीब को 24 घंटे में किसी बड़े अस्पताल ले जाना है तो हेलीकाप्टर से उसे अस्पताल भेजा जायेगा.

उक्ताशय की बात आज मुख्यामंत्री श्री मोहन यादव ने घंसौर में मंडला लोकसभा प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कही है. श्री यादव ने कहा कि ऐसे तीर्थ क्षेत्र जहाँ चढ़ाई बहुत अधिक है जहाँ जाना मुश्किल है जहाँ हमारे बुजुर्ग माता पिता नहीं जा सकते हैं उनके लिये हवाई तीर्थ यात्रा योजना तथा अत्यधिक बीमार व्यक्ति के लिये एयर एंबुलेंस सेवा मध्यप्रदेश में शुरू की जायेगी. इस योजना की पूरी प्रकि‘या का प्रकाशन शीघ्र्‍ ही होगा. मुख्यामंत्री श्री मोहन यादव ने कहा कि आज मोदी सरकार में देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. 22 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है.

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संचालन समिति के सदस्य पूर्व विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आपका मत अकेले फग्गन सिंह कुलस्ते को नहीं मिलना चाहिये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी मिलना चाहिये. फग्गन सिंह कुलस्ते आठवी बार मंडला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आपने अब तक उनको अपना मत दिया है लेकिन इस बार आपका मत मजबूत भारत के लिये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिये होना चाहिये. श्री पाल ने कहा कि भारत की समृद्धि के लिये, भारत के विकास के लिये, भारत की मजबूती के लिये, राष्ट्रवाद के लिये आपको 19 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर वोट देकर भाजपा को प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाना चाहिये, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को लोकसभा पहुंचाना है, यही मेरा आपने निवेदन है.

आज की आयोजित जनसभा को मंडला लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने संबोधित किया और कहा कि तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. श्री कुलस्ते ने कहा कि घंसौर आदिवासी क्षेत्र से है इस क्षेत्र का विकास भाजपा के शासन काल में हुआ है, सड़कें और सिंचाई सुविधाएँ, शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम हुये हैं, परंतु इस क्षेत्र का और अधिक विकास आवश्यक है. श्री कुलस्ते ने कहा कि विकास की गति को मुख्यामंत्री जी इस क्षेत्र में तीव्रगति प्रदान करें. कार्यक्रम में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुये आनंद पंजवानी के नेतृत्व में लगभग दो सौ से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

आज आयोजित कार्यक्रम में मंडला लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश सरकार की मंत्री संपतिया उईके, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह, डालसिंह मर्सकोले,अशोक तेकाम, वेदसिंह ठाकुर जयदीप सिंह चोहान, अजय डागोरिया, गजानंद पंचेश्वर विजय उईके, प्रदीप राय, दीपक नगपुरे घंसौर मंडल के पदाधिकारी सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *