रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एयर बलून शो एवं आकर्षक आतिशबाजी साँईपुरम में

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 16 जन. (संवाद कुंज) ऊँ श्री शिरडी सांई मंदिर ट्रस्ट, सांईपुरम सिवनी द्वारा आयोजित सांई उत्सव मेले की तैयारिया प्रारंभ हो गयी हैं. इस बार 22 जनवरी को पाटोत्सव के दिन शाम 5 बजे से अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलब्ध में भजन संध्या एयर बलून शो एवं आकर्षक आतिशबाजी भी की जायेगी.

साँई मेले के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्टी श्री प्रसन्न मालू द्वारा बताया गया कि 20 वर्ष पूर्व 22 जनवरी 2004 को श्री बालासाहेब रामचंद्र जोशी द्वारा सिवनी सांई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी थी और वर्ष 2004 की प्राण  प्रतिष्ठा की 22 जनवरी की तिथि 20 साल बाद अयोध्या नगरी में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मेल खा रही है यह हमारे लिये सांई परिवार के लिये गौरव की बात है कि जिस दिन सिवनी में साँई बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हुई उसी दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.

श्री मालू ने बताया कि 2004 में जब सिवनी में शिरडी के सांई बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी उस समय श्री बालासाहेब जोशी ने यह बात बतायी थी कि जिस मंदिर में बाबा की नियमित कांकण आरती होती है वहाँ चीटी की तरह रेंगती हुई जनता आती है. तब से सांई मंदिर में नियमित सुबह 5:15 पर कांकड़ आरती, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, शाम 7 बजे धूप आरती और रात 10 बजे शयन आरती होती है और 2005 से ही सांई उत्सव मेले का आयोजन बाबा की कृपा से होता है जो अब इतना बढ़ गया है कि प्रदेश के बड़े मेलों में सांई उत्सव मेले का नाम आता है.

आपने बताया कि हमारे लिये यह भी हर्ष की बात है कि अयोध्या में बन रहे विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर के लिये 31 हजार रूपये की राशि भी सिवनी साँई मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गयी थी और शिरडी साँई मंदिर को अयोध्या का आमंत्रण भी मिला है जो कि अपने आप मे गौरव की बात है.

आपने बताया कि 19 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले 4 दिवसीय मेले में 21 जनवरी और 22 जनवरी दो दिन भंडारा चलता है जिसमें लगभग 1 लाख व्यक्ति भोजन कर लेता है. मेला पहले एक ही मैदान में भरता था धीरे धीरे बाबा की कृपा से मेले का स्वरूप इतना व्यापक हो गया कि मंदिर से लगे मैदान में केवल भक्तों की पंक्ति रहती है और मंदिर के सामने वाले मैदान में झूले एवं दुकाने लगती है जहाँ लोग अपने परिवार के साथ आनंद से घूमते हैं.

आपने बताया कि इस वर्ष शुक्रवार 19 जनवरी की सुबह 10 बजे भव्य सांई पालकी यात्रा निकलेगी और शाम 4 बजे से सांई मेले का शुभारंभ हो जायेगा. 20 जनवरी को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं मोतियाबंद आपरेशन तथा दंत चिकित्सा शिविर आयोजित होगा. 21 जनवरी रविवार को संगीतमय सांईकथा,अनुश्री डांस एकेडमी द्वारा नृत्य नाटिका जिसका शीर्षक राम जी भला करें की भव्य प्रस्तुति दी जायेगी एवं शेमराँक जैक एंड जिल स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा मनोरम नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी.

इसी प्रकार 22 जनवरी को सुबह 5:15 बजे विशेष महामंगल कांकड़ आरती, पाटोत्सव हवन पूजन, सांई महाप्रसाद वितरण के साथ आयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एयर बलून शो एवं आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी. जिसके बाद यह पाटोत्सव समाप्त होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *