कोरोना मृत लोगों को मुआवजा देने से मुकरी भाजपा : कांग्रेस

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 6 नवं. (संवाद कुंज) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सभा में सिवनी का नाम तक लेना उचित नहीं समझता. उन्होंने सिर्फ  लखानादौन का नाम लिया. सिवनी आकर लखनादौन का नाम लेने की क्या आवश्यक्ता थी उक्ताशय की बात कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कही गयी है.

जिला कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी जी अपने भाषण में केन्द्र सरकार की घोषणाओं को गिना देते हैं शिवराज जी अपने भाषण में राज्य सरकार की योजनाओं को गिना देते हैं इनमें से कई योजनाएं तो कांग्रेस शासनकाल की हैं जिन्हें नाम बदलकर जनता के बीच फैलाया जा रहा है.

जिला कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सिवनी में 33 साल से भाजपा के विधायक हैं, 18 साल से भाजपा प्रदेश की सत्ता मे है. यहाँ के सांसद लगातार भाजपा के हैं इसके बाद भाजपा ने सिवनी को कुछ ऐसा दिया क्या जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री अपने मंच से कर सकें. स्थिति यह है कि पहले पटरी नहीं बनी थी अब रेल नहीं चल रही है.

कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी जी कोरोना काल में लोगो के चूल्हे ना बूझने देने का वादा किया लेकिन अनेक परिवारों के चिरांग बूझ गये उस पर कुछ नही बोले.  कांग्रेस पार्टी पर परिवार वाद का आरोप लगाने वाले मोदी अमित शाह से पूछ लेते कि उनके बेटे ने कौन सी क्रिकेट खेली है ? कांग्रेस परिवार के लोगो ने देश के लिए बलिदान दिया है, उन्हें गोलियों से छलनी किया गया.

कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के किसानों का कर्जा माफ नही हुआ ऐसा सफेद झूठ बोलकर प्रधानमंत्री ने अपने अपने पद की गरिमा खोई है क्योंकि वास्तविकता यह है कि हजारों किसानों का कर्जा माफ हुआ है तथा कर्जमाफी की प्रक्रिया चलते रहती अगर सरकार को पूरे 5 साल  काम करने दिया जाता तो..

कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी जी प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रू. देंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, विदेशो से काला धन लायेंगे इन वादो का क्या हुआ ?  सिवनी आकर मोदी जी का आदिवासी प्रेम जाग गया है जबकि सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहें है चाहे वह नेमावर की घटना हो आदिवासी परिवारों को जिंदा दफना दिया हो, भाजपा के सांसद प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी भाई के उपर पेशाब की गई, सिवनी में भी 2 आदिवासियों की भाजपा के लोगो द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

आज प्रदेश में, जिले में आदिवासी समाज के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी सरकारी नौकरी के लिए भटक रहें है वर्षो से आदिवासी समाज के शासकीय कर्मचारी प्रमोशन का इंतजार कर रहें है. जिले में ही अनेक भाजपा नेताओं ने आदिवासियों की बेशकीमती भूमि मिट्टी मोल सरकार का फायदा उठाते हुये अपने नाम करा ली है. 9 वर्ष सत्ता में रहते हुऐ मोदी जी ने आदिवासी समाज के लिए और सिवनी जिले के लिए क्या सौगात दी उनके पास बताने को कुछ नहीं था.
सिवनी विधायक द्वारा मोदी जी की अनुपस्थिति में दिये गये भाषणों में उन्होंने मोदी जी की तारीफ में कहा कि जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तब से देश के सैनिक शहिद नही हुये। सिवनी विधायक को जानकारी का अभाव है मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के सैनिको पर पठान कोट हमला, उरी हमला, पुलवामा का हमला, चीनी सैनिको द्वारा भारत के 20 सैनिको को पीट पीट कर शहीद कर दिया गया, हर सप्ताह एक ना एक भारतीय सैनिको के शहीद होने की खबर मिलती रहती है मणीपुर में जो हालात है उससे पूरा देश परिचित है.

सिवनी विधायक ने अपने भाषण में कोरोना से मृत लोगो का जिक्र किया, कोरोना महामारी भाजपा सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही का परिणाम था इनकी गलत नीतियों के कारण देश के गरीब मजदूरों को सैकड़ो किलोमीटर जानवरो की तरह पैदल चलना पड़ा. कई लोग सड़क दुर्घटना, ट्रेन दुर्घटना के शिकार हो गये, लाखो लोगो ने असमय अपने प्राण त्याग दिये. भाजपा सरकार ने मृतको के परिवार को जो मुआवजा देने को कहा था उससे भी मुकर गयी और कोरोना महामारी से मृत लोगो के आंकडे भी फर्जी जारी किये जिससे लाखो कोरोना से मृतक के परिजनों को मुआवजा नही मिला.

सिवनी विधायक ने मंच से यह नही बताया सिवनी के विकास के लिए उन्होंने क्या किया.

…………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *