40 साल बाद हो रहा है नहरों का सीमेंटीकरण : राकेश पाल

Share the news

कार्यालय डेस्क

धनौरा 26 अक्टू. (संवाद कुंज) भीमगढ़ की नहरे जो कि इस क्षेत्र के किसानों के खेत में सोना उगाती हैं 40 वर्ष पूर्व बनी थी और जीर्ण शीर्ण हो गयी थी. इन नहरों का सीमेंटीकरण आपके आर्शीवाद से 40 वर्ष बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराया गया है. नहरों का सीमेंटीकरण हो जाने से टेल के सभी गाँवों में पानी पहुँचेगा और किसानों की समस्याएं दूर होंगी.

उक्ताशय की बात आज केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह द्वारा कही गयी है. श्री पाल ने कहा कि दायी तट नहर के लगभग 18-20 गाँव तथा बांयी तट नहर के लगभग 24-25 कुल 45-50 गाँव ऐसे थे जिनमें नहर का पानी ही नहीं पहुँचता था. मेरे द्वारा किसानों की इन समस्याओं को समझते हुए भीमगढ़ की नहरों के सीमेंटीकरण का प्रस्ताव बनवाया गया जो कि स्वीकृत हो गया है और इसी साल मार्च अप्रैल में नहरों के सीमेंटीकरण का कार्य प्रारंभ भी हो जायेगा जिससे कि जिन्हें पानी नहीं मिलता था उन्हें पानी मिलने लगेगा तथा जिन्हें पानी कम मिलता था उन्हें ज्यादा पानी मिलने लगेगा.

केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह द्वारा आज जनसंपर्क के दौरान राकेश पाल सिंह ने ग्राम के बुजुर्गों के चरण स्पर्ष कर आशीर्वाद लिाय गया. आपके द्वारा प्रातः 11:00 बजे ग्राम चरगवां से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर 11:30 बजे बाम्हनवाड़ा, 12:00 बजे नोनिया, 12:30 बजे बोरिया, 01:00 बजे तिलवारा, 01:30 बजे सुआडोंगरी, 02:00 बजे देवरी मुल्ला, 02:30 बजे हरदुली, 03:00 बजे बरबसपुर, 03:30 बजे चादेनी, 04:00 बजे भुरकुड़ी, 04:30 बजे मझगवा, 05:00 बजे देवरी टीका, 05:30 बजे थावरी, 06:00 बजे बरेली पहुँचे तथा ग्रामीणों से मिलकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

जनसंपर्क के दौरान मुलाकात कर भाजापा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुऐ कहा 2018 में मुझे आपने मुझे अपने सेवक के रूप में वोटों के माध्यम से चुना था. मुझे पूरा विश्वास है कि आप आगे भी मुझे अपनी सेवा का मौका प्रदान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है. अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लेकर चलती हैं. विधायक श्री पाल लोगों से मतदान के दिन भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान के बटन दबाने की अपील की है. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राकेश पाल सिंह जी के साथ समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *