डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम मशीनों की गणना होगी प्रारंभ

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 29 नवं (संवाद कुंज) आगामी 3 दिसम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रात: 08 बजे से डाक मतपत्र की गणना से मतगणना प्रांरभ हो जाएगी. इसके उपरांत ईव्हीएम वोटिंग मशीनों की गणना प्रारंभ होगी।

लगायी जायेंगी 21 टेबल

विधानसभावार मतगणना के लिए पृथक-पृथक कक्ष निर्धारित किए गए हैं. जिसमें बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कुल 310 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गई हैं, जिससे 17 पूर्ण राउण्ड तथा अंतिम राउण्ड कुल चार मशीनों की गणना के साथ मतगणना पूर्ण होगी. इसी तरह सिवनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 336 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिससे कुल 16 पूर्ण राउण्ड में मतगणना पूर्ण होगी.

केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कुल 353 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिससे 16 पूर्ण राउण्ड तथा अंतिम राउण्ड कुल 17 मशीनों की गणना के साथ मतगणना पूर्ण होगी. लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के कुल 407 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिससे 19 पूर्ण राउण्ड तथा अंतिम राउण्ड कुल 08 मशीनों की गणना के साथ मतगणना पूर्ण होगी.

अधिकृत व्यक्ति ही कर सकेगा मतगणना स्थल में प्रवेश

मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेकनिक कालेज सिवनी में कोई भी व्यक्ति जैसे अभ्यर्थी, गणना अभिकर्ता, गणना स्टॉफ, मीडिया पर्सन्स इत्यादि सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अधिकृत परिचय पत्र (जिसे वह सम्पूर्ण अवधि के द्वारा प्रदर्शित करके रखेंगे) के बिना मतगणना केन्द्र की बाह्य 100 मीटर परिधि के प्रथम सुरक्षा चक्र में प्रवेश नहीं करेंगें. अधिकृत व्यक्ति इस सुरक्षा चक्र में केवल पैदल ही प्रवेश करेंगे तथा किसी भी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इसी तरह मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच / फिस्किंग के बिना प्रवेश नहीं करेंगे.

कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह ने बुधवार 29 नवम्बर को मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मतगणना में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं के प्रवेश मार्ग, मतगणना कक्ष एवं मीडिया कक्ष की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *