मेडीकल कॉलेज के लिए किया गया सीमांकन

Share the news

प्रशांत पटेल

मण्डला 6 फर (संवाद कुंज) मंडला में बनने वाले मेडीकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का सीमांकन राजस्व विभाग के अमले द्वारा किया गया है. आमानाला बायपास के निकट मेडीकल कॉलेज के भवन

निर्माण के लिए 10 हेक्टेयर भूमि वन विभाग द्वारा राजस्व विभाग को हस्तांतरण करने की कार्यवाही

प्रचलन में है.

इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण उईके, एसडीओ भवन निर्माण कॉर्पोरेशन प्रमोद गजभिए

सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय होगा कि मोदी सरकार इस पर काम कर रही है कि नीति है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल काँलेज खुले ताकि देश में चिकित्सकों की जो कमी है वह खत्म हो जाये.  जबलपुर में मेडिकल काँलेज पहले से है. छिंदवाड़ा में मेडिकल काँलेज बन चुका है, सिवनी में बन रहा है. मंडला में जमीन तलाशी जा रहीहै और इसके बाद बालाघाट में भी मेडिकल काँलेज बनना प्रस्तावित है. इस प्रकार से वर्ष 2020 तक सिवनी जिले से 150 किलोमीटर के अंदर अनेक मेडिकल काँलेज होंगे और मेडिकल की सीटें इतनी बढ़ चुकी होंगी कि स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत सुदृढ़ हो जायेगी.

कालेज जिनमें प्रवेश हो रहा :

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, विदिशा, रतलाम, दतिया, खंडवा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और सतना।

केंद्र प्रवर्तित योजना से अगले दो वर्ष में शुरू होंगे यहां पर कालेज

– मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सिंगरौली, श्योपुर एवं मंडला।

राज्य प्रवर्तित योजना से (पहला चरण)

– सिवनी, छतरपुर, बुधनी, उज्जैन और दमोह।

राज्य प्रवर्तित योजना से (दूसरा चरण)

– खरगोन, धार, मुरैना, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *