विकसित भारत संकल्प यात्रा का मठ मंदिर से हुआ शुभारंभ 

Share the news

सिवनी 16 दिसं (संवाद कुंज) आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारंभ किया. इस अवसर पर श्री मोदी ने यात्रा के उद्देश्यों के प्रकाश डाला साथ ही वर्चुअली विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की. सिवनी में उक्त कार्यक्रम स्थानीय मठ मन्दिर मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, सुजीत जैन, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री वैभव पवार,

जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोडिया एवं बड़ी संख्या में नगवासियों की उपस्थित रही. कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुना एवं देखा. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिलें को प्राप्त 9 प्रचार रथों को हरी झड़ी देकर रवाना किया.

यात्रा के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ – विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस: उड़ान, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना को सम्मिलित किया गया है. यह प्रचार रथ उल्लेखित योजनाओं का एलईडी वॉल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे. इस अवसर पर मैदानी अमला उपस्थित रहकर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का कार्य भी करेगा.

आज यहां पहुंचेंगे प्रचार रथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा” के प्रचार रथ 17 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के ग्रामपंचायत कोडोपार एवं आमागढ, छपारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नांदिया कलॉ, धनौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सर्रा एवं तुआघोरा, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत किंदरई एवं धूमामाल, केवलारी की ग्राम पंचायत बाघडोंगरी एवं दुरैंदा, कुरई की ग्राम पंचायत मोहगांव सडक एवं ऐरमा, लखनादौन की ग्राम पंचायत गौराबीबी एवं पाथरकाठी तथा सिवनी विकासखण्ड की परासिया, गौरखपुर कलॉ, मैली एवं बोरदई पहुँचेंगे.

इसी तरह 18 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के ग्रामपंचायत विजयपानीकला एवं पखारा, छपारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुडरई, धनौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनौरा एवं घुघरीमाल, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत केदारपुर एवं पाटन, केवलारी की ग्राम पंचायत पांडियाछपारा, लखनादौन की ग्राम पंचायत जोबा,पतलोन एवं खूबी तथा सिवनी विकासखण्ड की बंडोल, अलोनिया, बम्हनी तथा सुकवाहा पहुँचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *