जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने जिटिल आपरेशन को किया संभव

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 06 मार्च (संवाद कुंज).  सिवनी के जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा महानगरों के अत्याधुनिक अस्पतालों में होने वाले एक जटिल आपरेशन को सिवनी में संभव कर दिखाया है जो कि जिलेवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

विगत दिवस  जिला चिकित्सालय में बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम नांदनी के 41 वर्षीय घनश्याम डहेरिया लंबे समय से पेट दर्द से पीड़ित थे जिनकी जाँच उपरांत पता लगा कि उनके पेट में छेद है जिसका शीघ्र ही निराकरण आवश्यक है. चिकित्सकों की सलाह पर मरीज के परिजनों द्वारा आपरेशन की स्वीकृति प्रदान की गई. तत्पश्‍चात सिविल सर्जन डा. विनोद नावकर एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में  सर्जन डा. प्रियेश रोकड़े, सहायक सर्जन डा. जूही बिसेन, नर्स  चंपा देशमुख, ओ.टी. इंचार्ज मार्गेट सेमुअल तथा एनसथेटिस्ट डा. वर्षा ठाकुर की संयुक्त टीम ने पेट दर्द से पीड़ित मरीज का सफल आपरेशन कर उसकी शारीरिक समस्या का निराकरण किया. जिसके लिए परिजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया है तथा जिलेवासियों को ऐसे ही सरलता से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *