कुरई एवं खवासा में  अतिक्रमण हटाने की कवायत तेज

Share the news


बिहारीलाल सोनी

कुरई 1 दिसं (संवाद कुंज) जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर स्थित ग्राम कुरई एवं खवासा के बाजार चौक व मुख्य सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमणों को चिन्हाकिंत कर हटाये जाने की कार्यवाही राजस्व अमले के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, जिसके तहत कुरई एवं खवासा में नाप-जोख किया गया है.

उल्लेखनीय होगा कि ग्राम पंचायत कुरई के बाजार चौक और मुख्य सड़क के पास अतिक्रमण के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था यहीं हालात ग्राम पंचायत खवासा के बाजार चौक और मुख्य सड़क के आसपास के भी है. जिसको लेकर अनेकों बार स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर शासन-प्रशासन को आवेदन-प्रतिवेदन सौंपे गये हैं. विगत दिवस सहायक कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुरई के द्वारा नायब तहसीलदार कुरई को अतिक्रमण हटाने जाने हेतु निर्देशित किया गया है.

उक्त निर्देशों के परिपालन में नायब तहसीलदार कुरई के द्वारा कुरई बाजार चौक व मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पटवारी अजय गजबिये, कौशल किशोर राजपूत, श्रीमति ज्योत्स्ना उईके, सुखदेव कुमरे, श्रीमती विनिता सनोडिया, नेहा सनोड़िया की टीम गठित की गई है.

इसी तरह ग्राम पंचायत खवासा में अतिक्रमण पर कार्यवाही करने हेतु पटवारी सुदेश सिंह ठाकुर, विजेन्द्र इनवाती, विजय कुशराम, सुभाष धुर्वे, शीतल उईके, राधिका भलावी, लोकेश शिववेदी की टीम का गठन किया गया और संबंधित पटवारियों को सराय चौपाल में दिये गये निर्देशोनुसार ग्राम की मुख्य सड़क किनारे, बाजार चौक कुरई, बाजार चौक खवासा में किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कर प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

नायब तहसीलदार द्वारा गठित टीम के द्वारा कुरई एवं खवासा के बाजार चौक और मुख्य सड़क के किनारे किये गये लोगों द्वारा स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों की नाप-जोख करके उन्हे हटाये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.

इस दौरान मौके पर लोगों द्वारा पटवारियों को अपनी संपत्ति के दस्तावेज दिखाये और उसके ध्यान में रखकर राजस्व अमले के द्वारा नपाई की जा रही है. अतिक्रमण का नाप-जोख प्रारंभ होने के साथ ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और जगह-जगह लोगों की भीड़ देखने को मिली है.

इनका कहना है 

हमारे द्वारा कुरई एवं खवासा में अतिक्रमण चिन्हित करने पटवारी का दल गठित किया गया है जो अवैध कब्जे की भूमि चिन्हित कर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई  की जाएगी गठित टीम द्वारा नपाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है

शशांक मेश्राम तहसीलदार कुरई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *