सिवनी जिले के 46 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Share the news

मध्यप्रदेश में कमल खिलेगा या कमलनाथ

कार्यालय डेस्क

सिवनी 02 दिसं (संवाद कुंज) मध्यप्रदेश की 230, पुराने मध्यप्रदेश याने की छत्तीसगढ़ की 90, राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जायेगा. मिजोरम के नतीजों की तारीख बदल दी गयी है. वहाँ अब सोमवार को मतगणना होगी. इसके साथ ही सिवनी जिले के 46 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जायेगा.

मध्यप्रदेश में भाजपा को सिर्फ एकमात्र लाड़ली बहना योजना का सहारा है और कांग्रेस ने अपने संगठन के बल पर चुनाव लड़ा है जिसे सत्ता विरोधी लहर की ताकत मिली है. लोगों में सत्ता के प्रति आक्रोश था. खासकर सरकारी कर्मचारी सत्ता से ज्यादा नाखुश नजर आये. महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत को देखने के बाद भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित मान ली है. भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि वे अधिकतम 130 के लगभग सीटें लेकर आ रहे हैं. 150+ के आंकड़े पर स्वयं भाजपाइयों आश्चर्य व्यक्त करते हुए देखे गये. कांग्रेस 120-130 सीटों का दावा कर रही है. ज्यादातर एक्जिट पोल भाजपा के पक्ष में थे. कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में इन्हें मैनेज किया गया था ताकि सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा सके.

सिवनी जिले की सिवनी, केवलारी और लखनादौन विधानसभा सीट से मैदान मे कुल 12-12 प्रत्याशी थे वहीं बरघाट से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. चारों ही विधानसभा सीटों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही था. गोंगपा का काम जीतना कम और भाजपा की जीत सुनिश्चित करना ज्यादा था.

सिवनी जिले की चारों विधानसभा सीटों की मतगणना के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जायेगी. जिला मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7.00 बजे अभ्यर्थी, अभिकर्ता,प्रेक्षक एवं रिटनिंग अधिकारी की मौजूदगी में खोला जायेगा फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती करवाई जायेगी.

इसके पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस तथा दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है. बिना वैध परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा. मतगणना की वीडियोग्राफी के अलावा सी.सी. टीवी कैमरों से भी निगरानी की जायेगी. जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस 03 दिसंबर को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है. मतगणना के लिए बरघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक114 के लिए 18 एवं सिवनी, केवलारी एवं लखनादौन विधानसभा  के मतगणना कक्ष में 21-21 टेबल लगाई गई है. मीडिया की सुविधा के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है.

श्री सिंघल ने बताया कि मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8.30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा. डाकमत पत्रों की गणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों एवं एक माइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया. सम्पूर्ण परिसर  सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *