दुर्गा पूजा पंडाल में भूत बने आकर्षण का केन्द्र

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 21 अक्टू. (संवाद कुंज) कबीर वार्ड डूंडा सिवनी बाल रूप हनुमान मंदिर दुर्गा उत्सव समिति दशहरा पर्व पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सबसे ज्यादा आकर्षित हुई है. समिति द्वारा गत वर्ष प्राचीन भारत विषय पर झांकी तैयार की गयी थी जो कि जनता को बहुत पसंद आयी थी इस बार गरूण पुराण पर आधारित झांकी तैयार की गयी है यह भी आकर्षण का केन्द्र है. ज्ञातव्य है कि मृत्यु के बाद स्वर्ग लोक और नरक लोक गमन की बाते शाश्त्रों में बतायी गयी हैं. इस विषय पर कबीर वार्ड डूंडा सिवनी में एक झांकी बनायी गयी है और झांकी में स्वर्ग नर्क का चित्रण बहुत अच्छे ढंग से किया गया है जो मनोरंजन भी करता है और ज्ञानवर्धक भी है. इस झांकी की सबसे खास बात यह है कि जब इसमें व्यक्ति नर्क में जाता है तो उसे भूत घेर लेते हैं और भूत इतने अचानक आते हैं कि व्यक्ति डर भी जाता है और बाद में हँसकर भूतों के साथ सेल्फी लेता है. पहले डर जाना और बाद में हँसना लोगों को इतना आकर्षित कर रहा है कि लोग अपना बहुत समय झांकी में बिता रहे हैं. लोगों की मांग है कि इसी तरह के विषयों पर आधारित और भी पंडाल नगर में लगने चाहिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *