गिनीज बुक में दर्ज हुआ गुंजन तिवारी का नाम

Share the news

कार्यालय डेस्क
सिवनी 28 फर. (संवाद कुंज). मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित खजुराहो नृत्य महोत्सव में इस भव्य कार्यक्रम में हमारे सिवनी नगर की कुमारी गुंजन तिवारी ने भी प्रस्तुति देकर अपना नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया.

ज्ञात हो कि इस बार खजुराहो नृत्य महोत्सव का अपना स्वर्ण जंयती वर्ष था. जिसकी शुरुआत 1975 में हुई थी. इस अवसर को और ज्यादा खास व यादगार बनाने के लिए कथक कुंभ का आयोजन किया गया था जो विगत  20 फरवरी, 2024 को हुआ. इसमें 1500 से 2000 कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य ”कथक-कुंभ” प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है.  म.प्र. के  मुख्यमंत्री ने दिनांक 20 फरवरी-2024 को नगाड़ा बजाकर इस रस कथक कुम्भ का शुभारम्भ किया. हाथों में दीपक लिए, लय-ताल के साथ थिरकते घुंघरूओं का स्वर कथक साधकों के लिए अविस्वमरणीय क्षण बन गया.
इस महोत्सव में कु. गुंजन तिवारी संजय वार्ड निवासी अरविंद कुमार तिवारी-श्रीमति शशिकला तिवारी की पुत्री भी शामिल थी जो  विगत 18 वर्षों से कथक नृत्य साधना में निरन्तर लगी हुई हैं. कथक नृत्य में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर की डिग्री के पश्चात इन्होंने कथक की विधा में पी.एच.डी. भी पूर्ण कर वर्तमान में इंदिरा कला संगीत अकादमी खैरागढ़ में कथक कला की गेस्ट टीचर के पद पर पदस्थ हैं. हाल ही में इन्हें इंटरनेशल कृष्णकला रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. इस कथक कुंभ का हिस्सा बनकर कु. गुंजन तिवारी ने सिवनी शहर का भी नाम रोशन किया है. इनकी इस उपलब्धि पर बहन अनुश्री तिवारी, भाई श्री नयन तिवारी एवं परिवार के अन्य सदस्य अत्यन्त हर्षित हैं. इनकी इस उपलब्धि से संगीत के क्षेत्र में सिवनी नगर का नाम भी रोशन हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *