इस्तीफे के बाद निष्कासन कैसा : शिव सनोड़िया

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 14 दिसं (संवाद कुंज)  कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजा बघेल के सैकड़ो समर्थकों ने गत 13 दिसंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय सिवनी का घेराव कर राजा बघेल के निष्कासन के विरोध में अपने इस्तीफे सौंपे जमकर नारेबाजी की गई तत्पश्चात नाराज राजा बघेल के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना का पुतला दहन  किया. इस दौरान पप्पू खुराना होश में आओ, पप्पू खुराना मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिव सनोड़िया, रंजीत यादव ,रत्नेश चौकसे, बाबू भालोटिया, आदित्य भूरा, ओम उपाध्याय, ऋषभ सिंह ठाकुर, कमला बाई, खेलन सिंह राहंगडाले सहित राजा बघेल के सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति रही.
शिव सनोड़िया द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजा बघेल का जो अन्याय पूर्ण निष्कासन किया गया है, उसके विरोध में पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है जिस क्षुब्ध होकर इस्तीफा देने पहुँचे थे. हमारी मांग है कि राजा बघेल का निष्कासन वापस लिया जाए साथ ही हम लोग जब स्वयं ही पार्टी से स्तीफा दे चुके हैं तो हमारा निष्कासन कैसा ?
युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया ने बताया कि आज हम यहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने पहुंचे हैं और राजा बघेल के निष्कासन को वापस करने की मांग कर रहे हैं.
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आदित्य मोंटू भरा ने बताया कि षडयंत्र पूर्वक हमारे नेता राजा बघेल को जो पार्टी से बाहर किया गया है उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और जल्द से जल्द पार्टी में उन्हें वापस लाने की मांग करते हैं.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में युवा कांग्रेस सिवनी विधानसभा के अध्यक्ष ओम उपाध्याय ने बताया कि राजा बघेल ने इस चुनाव में कांग्रेस को जीतने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया लेकिन उसके पश्चात भी षड्यंत्र करके उन्हें निष्कासित किया गया है इसके विरोध में हम सभी इस्तीफा जिला कांग्रेस में सौंप रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *