पति ने की गला घोट कर पत्नी की हत्या. शव को बाइक से ले जाकर खेत में फेंका

Share the news

राजेश जैन डाँली

सिवनी 28 फर. (संवाद कुंज) लखनादौन पुलिस द्वारा ग्राम गोरखपुर लखनादौन मे रोड किनारे मिली महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफास कर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

ज्ञात हो कि विगत दिनांक 25 फरवरी की प्रातः लखनादौन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरखपुर बारूबंद के बीच में रोड किनारे खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. पुलिस द्वारा शव के मिलने पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गयी थी. मृतिका की पहचान मंजू पति राजेश जैन उम्र 35 साल नि. धनौरा के रूप में की गई थी. मृतिका का पोस्ट मार्टम सिविल अस्पताल लखनादौन से कराया गया एवं डाँक्टर द्वारा मृत्यु का कारण गला घोटना बताया गया.

उक्त घटना की जब जांच की गयी तो मृतिका की माँ द्वारा ससुराल पक्ष पर संदेह जाहिर किया गया. जिस आधार पर मृतिका के पति राजेश जैन, देवर धीरज जैन से कड़ाई से पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में पति द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी मंजू से परेशान था जो कि उसका घर खाली नहीं कर रही थी. पत्नी का देवर धीरज के साथ आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था. पत्नी साथ मे रहती भी नही थी और कोर्ट मे भरण पोषण का केस भी लगा दी थी जिससे मैं बहुत परेशान हो गया था व उसे रास्ते से हटाना चाहता था.

पति द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने मित्र नरेश डेहरिया के साथ योजना बनाई गयी. दिनांक 24.02.2024 को वो अपने मित्र नरेश के साथ उसकी मोटर सायकिल से धनोरा के लिये रात करीब 9.30 बजे निकले व रात करीब 12.30 धनौरा पहुंचे. इनके द्वारा धनौरा पहुँचकर मृतिका के घर के पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश किया गया तथा मृतिका का गला घोंट दिया गया जिससे मौके पर ही मंजू की मौत हो गई. इसके बाद मोटर सायकल में मृतिका की लाश को उठाकर जामुनपानी सुकतरा होते हुये बारूबंद गोरखपुर के बीच रोड किनारे खेत मे फेक दिये और फिर वहां से दोनो मोटर सायकिल से अपने अपने घर सिवनी चले गये थे. अभियुक्त धीरज जैन द्वारा गुमराह करने के लिये मृतिका के घर के बाहर ताला लगा दिया ताकि लोग समझे कि वह घर पर नही है.

पुलिस द्वारा आरोपी राजेश जैन पिता गुलाबचंद जैन निवासी धनौरा लखनादौन हाल मुकाम झूलेलाल कालोनी सिवनी, धीरज जैन  पिता गुलाबचंद जैन निवासी धनौरा लखनादौन, नरेशडहेरिया पिता साहू लाल डेहरिया उम्र 44 साल नि. बेलपेठ हाल मुकुन्द बघेल का मकान गली नंबर 1 थाना कोतवाली सिवनी  को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक केपी धुर्वे, उनि. रुक्सार बानो, उनि. देवन सिह अङमे, सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर. 715 धनेश्वर यादव, आर. 43 नवनीत पाडे, आर. अजय बघेल, आर. 689 ओमप्रकाश, आर 215 आतिश, आर. 405 सूरज, आर. 711 राहुल (धनोरा) आर. 670 प्रकाश सै. 201 गोपाल की महत्व पूर्ण सराहनीय भूमिका रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *