एआरटी सेंटर में छात्राओं ने रंगोली बनाकर एड्स से बचाव का दिया संदेशकार्यालय डेस्क

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 2 दिसं (संवाद कुंज)  एआरटी सेंटर सिवनी में एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिवसीय जन जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत 02 दिसंबर को एमएलबी स्कूल,मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग,स्लोगन राइटिंग,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें एमएलबी स्कूल एवं मिशन स्कूल की छात्र-छात्राओ द्वारा एक से बढ़कर एक प्रेरक रंगोली उकेरकर लोगों को एड्स से बचाव के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया.

इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नुक्क्ड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. वही मीटिंग हाल में स्कूली बच्चो ने एड्स जागरूकता को लेकर ड्राइंग बनायी,वही कुछ बच्चो ने इस बार की थीम एड्स बचाव संबंधी स्लोगन लिखे.

बच्चो द्वारा बनायी गई रंगोली,पोस्टर मेकिंग व ड्राईंग प्रतियोगिता का अवलोकन डॉ.जयज काकोड़िया (नोडल अधिकारी) एआरटी सेंटर,डॉ.महेन्द्र ओगारे सहित अन्य के द्वारा किया गया. डा.जयज काकोड़िया (नोडल अधिकारी) ने बच्चो सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को एड्स की रोकथाम के लिए नाको दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल की ओर से किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोगों में एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है. जिन लोगों को एड्स है, उनके साथ सामान्य बीमार लोगों की तरह ही व्यवहार किया जाना चाहिए। इसके बाद एड्स जागरूकता संबंधी बैनरो को ऑटो में लगावाया गया,उन ऑटो को डॉ.जयज काकोड़िया व डॉ.महेन्द्र ओगारे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान मिशन स्कूल एवं एमएलबी स्कूल के शिक्षक,शिक्षिका, एआरटी सेंटर से अवनेश कुमार ठाकुर, अजय गुप्ता, ममता मर्सकोले,रोशनी भालेकर, खुमेश्वरी बिसेन,नीलेश बारस्कर (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) लेपरा सोसायटी, मलेरिया विभाग से संजय दुबे,राजेश चौकसे विहान परियोजना से रत्नी शर्मा लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना से नीति धाकरे सहित विहान केयर & सपोर्ट स्टॉफ, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना स्टॉफ मौजूद रहा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *