डीईओ आँफिस के पास से गुमी बच्चियाँ, मिड वे ट्रीट में मिली

Share the news

पुलिस की बड़ी सफलता 8 घंटे में दस्तायाब की गुमशुदा बच्चियाँ

कार्यालय डेस्क

सिवनी 23 दिसं (संवाद कुंज) बारापत्थर डीईओ आँफिस के पास से शनिवार को दो बच्चियाँ खेलते खेलते गुम हो गई थी जिन्हें  पुलिस द्वारातत्परता दिखाते हुए 8 घंटे में ही दोनों दस्तायाब कर लिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 23 दिसंबर को 11 बजे कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई की डीईओ ऑफिस सिवनी के पास से जगदीश यादव की पुत्री तुलसी यादव 11 वर्ष एवं वैशाली यादव 5 वर्ष  घर से खेलते-खेलते कहीं गुम हो गई, जो कहीं नजर नहीं आ रही है. मामले की सूचना थाने में देने पर कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए टीम गठित कर गुमशुदा बच्चों को सकुशल ढूढऩे की कार्यवाही प्रारंभ की गई. पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं अलग-अलग स्थानों में पुलिस बल को ढूढऩे हेतु रवाना किया गया.
पुलिस द्वारा बच्चों को थाना लखनवाड़ा क्षेत्र के मिड-वे ढाबा के पास दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक अशोक बघेल, प्रधान आरक्षक सुंदर श्याम, आरक्षक नितेश, शिवम तथा थाना लखनवाड़ा से प्रधान आरक्षक राजेश मात्रे, आरक्षक शिवदीप व चंचलेश का सराहनीय सहयोग रहा.

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि इस तरह की यह दूसरी घटना है जिसमें छोटे बच्चे को पुलिस ने दस्तयाब किया है और मुख्य सवाल यह है कि डीईओ आँफिस के पास से बच्चियाँ गायब हुई और मिड वे ट्रीट छिंदवाड़ा रोड के पास दस्तयाब हुआ. बच्चियाँ  जिस स्थान से गायब हुई और जिस स्थान पर बरामद हुई दोनों स्थान बहुत दूर हैं. छोटी बच्चियाँ खुद चलकर इतनी दूर नहीं जा सकती. जरूर वे किसी न किसी वाहन से वहाँ गयी होंगी और मजे की बात यह है कि बच्चियों से अनेक बार पूछा गया कि वे वहाँ पहुँची कैसे पर हर बार जब बच्चियाँ अपने किसी किसी जवाब के प्रतिपश्न में फँस जाती तो वे अपना जवाब बदल लेती. चूँकि बच्चिया छोटी थी तो पुलिस ने उन्हें उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया पर ये एक गंभीर सवाल है कि बच्चियाँ डीईओ आँफिस के पास से छिंदवाड़ा रोड मिड वे ट्रीट कैसे पहुँची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *