भाजपा विकास और चेहरे पर मुस्कान के लिये काम करती है : मुनमुन

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 21 अक्टू. (संवाद कुंज) भारतीय जनता पार्टी विकास और आमजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के संकल्प के साथ राजनैतिक क्षेत्र में काम करती है. विधानसभा क्षेत्र के एक एक घर तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने पहुंचाया है और विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास के काम हुए हैं. उक्ताशय की बात श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा क्षेत्रीय जनसंपर्क के दौरान कही गयी है.

श्री राय के मीडिया प्रभारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज जनसंपर्क के दौरान श्री राय द्वारा जनता से कहा गया कि मैने अपने क्षेत्र को अपनी कर्म भूमि माना है और जनता ने मुझ पर विश्वास कर मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया है. सिवनी विधानसभा क्षेत्र मेरे लिये चुनावी क्षेत्र नहीं है बल्कि यह मेरा परिवार है.  जहाँ बुजुर्ग माताऐं मुझे अपना बेटा मानती है, तो बहनें, युवा मुझे अपना भाई मानते हैं. उनका मुझे जो स्नेह मिला है वह मेरी पूंजी है और यह पूंजी भरोसेमंद व्यक्ति को ही मिलती है. यह बात सिवनी भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने अपने क्षेत्रीय जनसंपर्क के दौरान कही है.

श्री राय के मीडिया प्रभारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्री राय ने आज जनता से कहा है कि मै आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने के लिये प्रयास करते रहा हूँ. कांग्रेस झूठ और भ्रम में क्षेत्र की जनता को फंसाने की कोशिश करती है परंतु जनता कांग्रेसी चेहरों को बेहतर पहचानती है कि यह वही चेहरे है जो लगातार जनता का शोषणा करते रहे हैं. श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि शक्ति उपासना के इस पवित्र पर्व में सभी संकल्पि होकर यह निश्चय करें कि हम समाज के अच्छे लोगों को ही सत्ता पर बैठायेंगे. श्री राय ने कहा कि कमल का फूल विश्वास और विकास का एक ही निशान है. आज सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने प्रातः 10:00 बजे ग्राम बोरदई से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दतनी, बडकुमारी, गंगाढाना, जंगलटोला, सिंघौडी, खापा, खैरटोला, सुकवाह, धनवर्रा, जमुनिया, बटवानी, पलारी, भंडारपुर, पिंडरई, फरेदा ग्राम पहुंचें तथा ग्रामीण बुजुर्गो, माताओं, बहनों एवं युवाओं से मिलकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, समर्थकगण एवं ग्रामीण बंधुओं की उपस्थित रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *