खुलासा : उधारी के 10 हजार न देने पर की हत्या

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 8 जन. (संवाद कुंज) जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया में बीते दिवस एक खेत के कुंये में 37 वर्षीय युवक का शव पाया गया था। जिसके सिर पर चोट के निशान होने पर पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि थाना लखनवाड़ा अंतर्गत ग्राम सिमरिया हथनापुर निवासी आकाश डहेरिया पिता मूलसिंह डहेरिया ने बीते दिवस 7 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके चाचा प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया पिता धनपत डहेरिया 37 वर्ष 6 जनवरी को रात लगभग 7.30 बजे खाना खाकर घर से घुमने के लिये निकले थे. जब वे देर रात तक वह घर नही आये तो हमने सोचे की कहीं दोस्तो के साथ घूमने चले गये होगे, इसलिये रात में तलाश नही किये लेकिन 7 जनवरी के सुबह 7.30 बजे प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया की गांव में तलाश कर रहे थे. तलाश के दौरान प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया के खेत का कुंआ में जाकर देखे तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पानी में उतरता हुआ दिखा, जिसके कपडे एवं हुलिया से पहचान किये जो प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया का शव था.
पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर धारा 174 जा. फौ. पंजीबध्द कर जांच में लिया गया. मर्ग कायम के पश्चात थाना लखनवाड़ा प्रभारी सी. के. सिरामें मय थाना स्टाफ के ग्राम सिमरिया पहुँच प्रारंभिक कार्यवाही की गई. कार्यवाही के दौरान घटना स्थल मृतक प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया पिता धनपत डहेरिया के खेत के कुआ में मृतक  का शव मिला. मृतक के सिर में चोट एवं कुँए के आसपास इंसानी झड़प के निशान मिले. इसके बाद बाद शव पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल निरीक्षण, परिस्थिति जन साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य, घटना स्थल से जप्तशुदा प्रदर्श, जिला अस्पताल सिवनी से शव का पी एम कराया गया. पी. एम रिपोर्ट में डाक्टर व्दारा प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया की मृत्यु सिर में आई चोट के कारण होना लेख करने पर मर्ग जांच उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 302 ताहि. अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम कर विवेचना मे लिया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अनु. अधि. पुलिस पुरूषोत्तम मरावी घटना स्थल पर पहुचे घटना स्थल का मौका मुआयना कर हत्या का प्रकरण होने से थाना प्रभारी थाना लखनवाड़ा को थाने के स्टाफ से विभिन्न टीमे बनाकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशो पर थाने से विभिन्न टीमे बनाई गई एवं फिंगर प्रिटं टीम, एफएसएल टीम, सायबर सेल टीम के व्दारा घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की गई.

आज सोमवार 8 जनवरी को गांव में विवेचना के दौरान पूछताछ पर मृतक की बहन एवं अन्य गवाहो ने बताये कि प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया बीते 6 जनवरी को ग्राम के संदेही रामराज पिता नारायण डहेरिया  30 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया का प्रमोद डहेरिया के खेत तरफ ही जाते दिखे थे किन्तु वापसी में रामराज डहेरिया अकेला वापस आते दिखाय प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया उसके साथ आते नही दिखाय जिस पर संदेही रामराज डहेरिया पिता नारायण डहेरिया से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसनें जुर्म स्वीकार करते बताया कि प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया ने मुझसे दस हजार रूपये उधार लिया था जो रूपये मंागने पर प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया व्दारा नही देने के कारण घटना को अन्जाम दिया, आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
उक्त कार्यवाही में  निरीक्षक सी. के. सिरामें, उनि. प्रमोद भारव्दाज, शेख रफीक खान, सउनि बारेलाल डहेरिया, प्र.आर. राजेश माथरे,  योगेन्द्र चौहान, संतोष उइके, आर. शिवदीप ठाकुर,  अरूण झरे, गोविन्द डहेरिया एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *