स्कूल बस से जा टकरायी यात्री बस, विद्यार्थी सुरक्षित, चालक मृत

Share the news

सिवनी 28 नवं (संवाद कुंज) जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरघाट रोड में बरघाट से सिवनी की ओर आ रही उदय पब्लिक स्कूल की बस और इंदौर से सिवनी होकर बालाघाट जा रही नंदन ट्रेवल्स की यात्री बस में आमने-सामने की भिड़त हो गई. इस घटना में स्कूल बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो जाने की खबर है.
डूंडा सिवनी थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बरघाट रोड में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे  लूघरवाड़ा के उदय पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 22 पी 0420 बरघाट से तीन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी तभी इंदौर से बालाघाट की ओर जा रही नंदन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 4101 ने  स्कूल बस को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूल बस का चालक दशरथ पिता दयाराम टेंभरे 55 वर्ष जावरकाठी थाना बरघाट निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बस में सवार तीनों छात्र सुरक्षित हैं.

उक्त घटना की सूचना मिलने पर डूंडासिवनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. थाना प्रभारी डूंडासिवनी ओमेश्वर ठाकरे ने बताया कि घायल दशरथ टेंभरे की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उसे इलाज हेतु 108 वाहन की मदद से नागपुर भेजा गया लेकिन मनसर के समीप उसकी मौत हो गई. यात्री बस व स्कूल बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है और उन्हे कोई चोटे नहीं आयी है.
ज्ञात रहे कि सोमवार से मौसम में आये अचानक बदलाव के बाद रात्रि से वर्षा का क्रम आरंभ हो गया था. बारिश के कारण मंगलवार बस में विद्यार्थियों की संख्या ना के बराबर थी. प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घटना बहुत खतरनाक थी लेकिन स्कूल बस में बैठे विद्यार्थी पीछे की सीटों में सवार थे इस कारण किसी को भी चोटे नहीं आई है.

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि इंदौर -भोपाल से सिवनी-बालघाट जाने वाले बसें तेज रफ्तार से अपना सफर तय करती है. सिवनी बालाघाट रोड बहुत सकरा है. इसका चौड़ीकरण आज तक नहीं हो पाया है जिसके कारण चालकों को काफी दिक्कत होती है. जिस प्रकार सिवनी छिंदवाड़ा 2 लेन मार्ग है उसी प्रकार सिवनी बालाघाट मार्ग भी 2 लेन या 4 लेन होना चाहिय पर सरकार इस मार्ग को बना नहीं रही है जबकि इस मार्ग में इतना ट्राफिक है कि टोल भी आसानी से वसूल हो जायेगा पर राजनैतिक उदासीनता के कारण यह मार्ग बन नहीं पा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *