बरघाट, केवलारी और लखनादौन की नामांकन रैली में शामिल होंगे प्रहलाद पटेल

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 28 अक्टू. (संवाद कुंज) आगामी 30 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल  सिवनी जिले की बरघाट, केवलारी एवं लखनादौन विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे. इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे भी साथ रहेंगे.

भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति में  बताया गया है कि लखनादौन विधानसभा प्रत्याशी की नामांकन रैली में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ केन्द्रीय फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल होंगे.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने तीन विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि प्रत्याशियों की नामांकन रैली में विधानसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, बूथ समितियाँ, पन्ना समितियाँ भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में अनिवार्य रूप से शामिल हो इसके लिये प्रत्येक आपेक्षित तक सूचना और जिम्मेदारी प्रदान करें साथ ही आमजनों की बड़ी उपस्थिती के लिये आग्रह किया जाये .
विज्ञप्ति में बताया गया है कि बरघाट विधानसभा से प्रत्याशी कमल मर्सकोले की नामांकन रैली पुराने बैल बाजार बस स्टैंड से केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की आमसभा के पश्चात निकाली जायेगी जो नगर से होते हुये एस डी एम कार्यालय पहुँचेगी.
इसी प्रकार केवलारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह की नामांकन रैली उगली नाका प्रात:10 बजे निकाली जायेगी जो नगर के शंकराचार्य चौक, चांदनी चौक से होते हुये भ्रमण करते हुये केवलारी तहसील कार्यालय पहुँचेगी जहाँ श्री पाल वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन पत्र जमा करेंगे. नामांकन जामा होने के पश्चात बस स्टैंड के मैदान में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे.
लखनादौन विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विजय उईके की नामांकन रैली 30 अक्टूबर को नगर के सात फेरे लाँन से प्रारंभ होगी जो लखनादौन नगर भ्रमण करते हुये एस डी एम आफिस पहुँचेगी. विजय उईके वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे इसके पश्चात न्यू हीरा लाँन में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल एवं फग्गन सिंह कुलस्ते नामांकन रैली में शामिल जनसमुदाय को संबोधित करेंगे.

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *