धोबी टांके की मांग को लेकर आनंद के समर्थन में आया रजक समाज

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 1 नवं. (संवाद कुंज) रजक समाज द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी से भेंट कर धोबी टांके को पुनः शुरू कराये जाने की मांग की है और कहा है कि अगर आप हमारी मांग को मानते हैं तो हम चुनाव में आपका समर्थन करेंगे. रजक समाज की मांग पर प्रत्याशी आनंद पंजवानी द्वारा रजक समाज को पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि हम आपकी धोबी टांके की जगह छिनने नहीं देंगे और ऐसी व्यवस्था बनायेंगे कि फिर आप धोबी टांके में कपड़े धो सकें. इस बात पर रजक समाज ने विधानसभा चुनाव में आनंद पंजवानी को पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया है.

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रजक समाज द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी को महावीर वार्ड महावीर व्यायाम शाला के सामने बुलाकर अपनी सामाजिक समस्या से अवगत कराया. रजक समाज द्वारा बताया गया कि कपड़े धोना उनको प्रेस करना, ड्रायक्लीन करना हमारा पारंपरिक व्यवसाय है. धोबी टांके में वर्षों से हम कपड़े धोने सुखाने का काम करते आये हैं पर भाजपा द्वारा यहाँ कार्यालय बना लिया गया. हमारी आधी जमीन जिसमें हम कपड़े सुखाते थे कार्यालय में चले गयी शेष आधी जमीन जिसमें कपड़े धोने के टांके बने थे मुख्यमंत्री की सभा के नाम पर पूर दिया गया और पार्किंग बना दी गयी. हमारे रजक समाज द्वारा इस बात का बहुत विरोध किया गया लेकिन गरीबो की कोई सुनवाई नही हुई.  अपनी समस्या लेकर नगरपालिका पंहुचे, नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान के पास गये उन्होंने कहा कि आप जेसीबी मशीन लगाकर मुरम खाली करा. हमने अपने पैसे से मशीन लगायी तो भाजपा के इशारे पर पुलिस आ गयी और उन्होंने मशीने जप्त कर ली. हमारे समाज पर रोजी रोजी का संकट आ गया.
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रजक समाज द्वारा बैठक में उन्हें बताया गया कि हमारे लोगों ने विधायक मुनमुन राय से अनेक मिन्नते की पर विधायक ने हमारा साथ नहीं दिया. जब अपने जनसंपर्क के दौरान विधायक राय महावीर वार्ड आये और हमने धोबी टांके पर प्रश्न किया तो भी विधायक राय ने कोई जवाब नहीं दिया. रजक समाज ने कहा है कि हमारा मुद्दा हमारी जमीन है और चूँकि हमारी जमीन ले ली गयी है इसीलिये हम विधायक से नाराज है तथा आनंद पंजवानी के साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *