एसपीएल : सिटी बाँयज 8, एसएससी, सिवनी बाँयज, सिवनी वॉरियर ने जीता मुकाबला

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 29 दिसं (संवाद कुंज) मिशन स्कूल में जारी सिवनी प्रीमियर लीग में आज 6 मैच खेले गये. आज खेले गये मुकाबलों मे सिटी बाँयज 8, एसएससी, सिवनी बाँयज, सिवनी वॉरियर ने मुकाबला जीता है.

आज के मैचों की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर गुड्डू ने बताया आज का पहला मैच सुबह 8 बजे से सिटी बॉयज और एन बॉस क्लब के मध्य खेला गया. टॉस जीत कर सिटी बॉयस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में एन बॉस क्लब ने 109 रन बनाए इनकी ओर से अली ने 52 रनों की पारी खेली. मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए सुरेंद्र ने दो विकेट प्राप्त की लक्ष्य का पीछा करनी उत्तरी सिटी बॉयज 8 विकेट से मुकाबला जीत गई सिटी बॉयज की ओर से गोलू ने 59 रनों की पारी खेली इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोलू रहे.

आज का दूसरा मुकाबला जीएनएस क्लब और एस,एस,सी क्लब खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एस.एस. सी के कप्तान सलमान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में जी,एन,एस ने मात्र 80 रन बना सके एस,एस,सी की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए पारस ने 5 विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएससी ने  मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया एसएससी की ओर से सलमान ने 26 इमरान ने 20 रनों की पारी के लिए इस मैच के मैन ऑफ द मैच पारस रहे.

आज का तीसरा मुकाबला सिवनी वॉरियर्स और और एनबॉस क्लब के मध्य खेला गया. टॉस जीत कर सिवनी वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवर में 132 रन बनाएं. सिवनी वॉरियर की ओर से पोलार्ड ने 27 रनों की पारी खेली अच्छी गेंदबाजी करते हुए इमरान और गोलू ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करनी उतरी एन बॉस क्लब 77 रन पर अपने 10 विकेट गवा दिए और इस मुकाबले को हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुश रहेय

आज का चौथा मुकाबला बॉयज क्लब और डीएससी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बॉयज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 176 रन बनाए. बॉयज की ओर से निहाल ने 69 रनों की पारी खेली उनका साथ देते हुए आदिल ने 45 रनों की पारी के लिए वही लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी डीएससी 10 ओवरों में मात्र 105 रन बना सकी. इस तरीके से सिवनी बॉयज ने मुकाबला 71 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच निहाल रहे.

आज का पांचवा मुकाबला एसएससी और सिटी बॉयज के मध्य खेला गया टॉस जीत कर सिटी बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 10 ओवरों में 108 रन बना सके अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 32 रनों की पारी खेली गोलू ने वही अच्छी गेंदबाजी करते हुए फैज़ल ने 3 विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करने होती एसएससी ने मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया एस,एस,सी के ओर से इमरान ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया ओपन वर्ग में और इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने.

आज का अंतिम मुकाबला सिवनी वॉरियर और जीएनएस क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीतकर सिवनी वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 188 रन बनाएं सिवनी वॉरियर की ओर से आशीष राणा ने 58 रनों की पारी के लिए उनके साथ देते हुए शुभम ने 36 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएनएस 81 रनों पर सिमट गई अच्छी गेंदबाजी करते हुए आशीष राणा ने 4 विकेट प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *