फिर जिला कलेक्टर को अनुपस्थित मिले चिकित्सक

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 14 फर. (संवाद कुंज) कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने बुधवार 14 फरवरी को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

जिला कलेक्टर द्वारा अनुपस्थित पाये गये ड्यूटी चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं. कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया. उन्होंने मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

जिला कलेक्टर द्वारा रैन बसेरा की आवश्यक मरम्मत कार्य, ऑपरेशन थ्रेटर के शीपेज के सुधार कार्य के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के निचले तल मे लगने वाले कार्यालयों को प्रथम तल में लगाने के निर्देश दिये हैं साथ ही साथ चिकित्सकों की बेहतर बैठक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. नावकर, सी एम एच ओ डॉ. जयदीप ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

कई बार मिल चुके हैं कारण बताओ नोटिस

जिला कलेक्टर द्वारा इसके पूर्व भी इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय का कई बार निरीक्षण किया जा चुका है जिसमें अनेकों बार चिकित्सक अनुपस्थित मिले. अनेकों बार चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस भी मिले पर इसके बाद भी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं है. जब कलेक्टर को निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित मिलते हैं इसका मतलब यह है कि सिविल सर्जन के रहते में भी चिकित्सक अनुपस्थित रहते होंगे पर वेतन चिकित्सकों को पूरा निकलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *