धान काट रही महिला का बाघ ने किया शिकार 

Share the news

धरने पर बैठे अर्जुन

बिहारी लाल सोनी

सिवनी 8 नवं (संवाद कुंज) बरघाट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुरई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिछुआ माल ग्राम सावरीरीठ में आज धान काट रही एक महिला पर आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

उक्त घटना से जनता में आक्रोश है.

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया अपना चुनावी जनसंपर्क छोड़ मौके पर पहुँच गये और उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह में ये सातवी आठवी घटना है. क्या जंगल हमने इसीलिये बचाये थे कि जानवर हमारा शिकार करें. श्री काकोड़िया ने कहा कि मैने हर घटना के बाद शासन प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती की है कि वे कुछ कदम उठायें. जंगल छोड़कर जंगली जानवर गाँव की ओर आ रहे हैं. गाँव में भय का माहौल है. शासन प्रशासन मौन है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. बाघों की सुरक्षा के लिये पूरा अमला लगा हुआ है और इंसानों की सुरक्षा के लिये कोई है ही नहीं.

श्री काकोड़िया ने कहा कि लगातार क्षेत्र मे जो घटनाएं हो रही हैं उससे व्यथित होकर अन्न जल त्यागकर मैन अब अनशन पर बैठ रहा हूँ. शासन प्रशासन से मेरी मांग है कि जब तक ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम नहीं उठाये जाते तक तक मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा.

उल्लेखनीय होगा कि अगर पेंच में बाघ बढ़ गये हैं तो इन्हें कहीं और के जंगलो में ले जाया जा सकता है. वन विभाग बाघ और इंसान की लड़ाई रोक नहीं पा रहा है. अगर इसी तरह बाघ इंसानों का शिकार करते रहे तो कभी ग्रामीण बाघों का शिकार कर लेंगे. पूर्व में ऐसी घटनाएं हुई है जब लोगों ने लठ से बाघ को मार डाला. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी वन विभाग का न चेतना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *