आज पारधी और कल कुलस्ते आयेंगे प्रचार में

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 19 मार्च (संवाद कुंज). भारतीय जनता पार्टी से सिवनी बालाघाट लोकसभा की प्रत्याशी भारती पारधी आज सुबह 10ः00 बजे बरघाट होते हुए सिवनी पहुँचेंगी और विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नगर के समीप के ग‘ामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगी. वहीं आदिवासी लोकसभा सीट मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते 21 मार्च को पूर्व  विधायक राकेश पाल सिंह के साथ केवलारी, उगली, कान्हीवाड़ा का दौरा कर 22 तारीख को मंडला में अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ज्ञातव्य है कि लोकसभा चुनाव का विगुल बज चुका है और 19 अप्रैल को पहले चरण में ही जिन लोकसभा सीटों का चुनाव होना है उसमें बालाघाट और मंडला लोकसभा सीट के साथ साथ सीधी, शहडोल, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा भी शामिल है ऐसे में प्रत्याशियों के पास समय बहुत कम बचा है कि वे पूरे लोकसभा क्षेत्र का दौरा भी कर पायें.

भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के विरोधी गुट की नेता डॉ. भारती पारधी को सिवनी बालाघाट लोकसभा की टिकिट दी गयी है. श्रीमती भारती पारधी राजनैतिक पृष्ठभूमि से हैं. बताया गया है कि आपने बालाघाट नगर पालिका में पार्षद पद का यह सोचकर लड़ा था कि अध्यक्ष पद की दावेदारी करेंगी पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा अपने गुट के व्यक्ति को बालाघाट नगर पालिका अध्यक्ष बनवा दिया गया जबकि नगर की जनता चाहती थी कि भारती पारधी ही अध्यक्ष बनें. बालाघाट लोकसभा सीट पवार बाहुल्य है, भारती पारधी पवार भी हैं और महिला भी हैं तथा बालाघाट को भाजपाई दि‘ी में यह दबाव बनाये हुए थे कि टिकिट बालाघाट के व्यक्ति के लिये ही चाहिये तो भाजपा द्वारा इन्हें टिकिट दे दी गयी है जिसके पीछे और भी अनेक कारण हैं.

बताया गया है कि आज श्रीमती भारती पारधी बरघाट में कार्यकर्ताओं से अल्प मुलाकात करते हुए सिवनी पहुँचेंगी. आप कुर्मी समाज, बघेल समाज, ब‘ाम्हण समाज एवं अन्य समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से भेंट कर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगी जहाँ दोपहर 1 बजे से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरघाट के कार्यकर्ताओं की बैठक है जबकि दोपहर 3 बजे से सिवनी के कार्यकर्ताओं की बैठक है. इसके बाद श्रीमती पारधी सारसडोल, बादलपार, चक्की खमरिया, सिल्लौर आदि ग्रामों का दौरा कर देर रात बालाघाट पहुँच जायेंगी.

कल केवलारी आयेंगे कुलस्ते

मंडला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते कल 21 मार्च को केवलारी, उगली कान्हीवाड़ा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे. इस दौरान पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह आपके साथ रहेंगे. उल्लेखनीय होगा कि केवलारी में बहुत बड़ी सं‘या में आदिवासी वोट हैं जो विधानसभा चुनाव में गोंगपा को न जाकर कांग्रेस को गये थे. जिसके कारण कांग्रेस प्रत्यशी ठाकुर रजनीश सिंह की विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी जीत हुई है. अब देखना यह है कि श्री कुलस्ते इन वोटों को लुभा पाते हैं या नहीं. भाजपा अलग -अलग तरीके अपनाकर आदिवासी वोटों को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही है पर आदिवासी वोट भाजपा के पक्ष में आ नहीं पा रहा है.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में फग्गन सिंह कुलस्ते ने 48.59 प्रतिशत वोट लिये थे. कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी ने 42.15 प्रतिशत वोट लिये थे. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक रामगुलाम उईके ने 3.22 प्रतिशत वोट लिये थे और इनमें से कोई नहीं (नोटा में) 2.12 प्रतिशत वोट गये थे. गोंगपा प्रत्याशी रामगुलाम उईके द्वारा जो 3.22 प्रतिशत वोट लिये गये थे उससे श्री कुलस्ते को बड़ा सहारा मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *