थाने में बात नहीं बनी तो आईजी कार्यालय पहुँच गये उपयंत्री सहिंत दर्जन भर पार्षद 

Share the news

प्रीतम पाल

केवलारी 29 दिसं (संवाद कुंज) केवलारी नगर परिषद की अध्यक्ष के पति की गुंडागर्दी से परेशान होकर आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपाध्यक्ष, एक दर्जन पार्षद जबलपुर आईजी कार्यालय पहुँच गये और वहाँ अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि नगर परिषद केवलारी में अध्यक्ष पति देवी सिंह बघेल की दखलंदाजी अब बर्दाश्त की बाहर हो चुकी है.

इस दौरान उपयंत्री ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद के कार्यों में अध्यक्ष पति का अनावश्यक हस्तक्षेप रहता है और वे अभद्र  व्यवहार तक करते हैं.

उल्लेखनीय होगा कि केवलारी नगर परिषद में विकास कार्य पड़े हैं. नगर परिषद के निर्वाचन के बाद से ही कभी अध्यक्ष और पार्षदों एवम नगर परिषद के प्रशासन के बीच तालमेल जम नहीं पाया है केवलारी में अभी तक प्रधानमंत्री आवास से लेकर कार्य नहीं हुआ है.

इनका कहना है 

नगर परिषद के अध्यक्ष पति ने मुझे मारने की कोशिश की मेरे साथ अभ्रद्ता की जिसको लेकर मैं थाने में और एसडीम महोदय को आवेदन कर जांच की मांग की है. कार्यवाही न होने पर मै आज श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर से न्याय की गुहार लगाना पहुँचा हूँ.

– उपयंत्री नगर परिषद केवलारी

मेरे द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया गया है जिससे किसी को अशोभनीय लगे, जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अगर केवलारी की नगर विकास कार्यों के लिए मैंने कोई बात रखी है तो यह गलत कैसे??

– अध्यक्षा पति देवी सिंह बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *