सीबी रमन वार्ड, कीचड़ से सनी सड़के, पार्षद का पता नहीं

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 13 जुलाई (संवाद कुंज). नगर के सी. बी. रमन वार्ड जो कि भाजपा का पक्का वार्ड के दो दर्जन से भी अधिक रहवासियों द्वारा आ- र्चीपुरम, यश हास्पिटल के सामने वाली गली में सड़क निर्माण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान को ज्ञापन सौंपा है.

गौरतलब होगा कि सी.बी. रमन वार्ड भाजपा का वार्ड है. नगर पालिका में लगातार भाजपा का शासन कहा है इस लिहाज से वार्ड की सभी सड़के, नाली, स्ट्रीट लाइट, उद्यान, नल कनेक्शन, भवन निर्माण अनुमति नामांतरण आदि के कार्य शेष नहीं होने चाहिये थे पर उसके बाद भी यहाँ के वार्डवासियों द्वारा लगातार नगर पालिका में आवेदन दिया जा रहा है कि वार्ड की अनेकों सड़के खराब हैं और कुछ सड़कों की स्थिति तो इतनी खराब है कि चलना मुश्किल है स्थिति यह है कि सड़के तालाब बन चुकी हैं क्योंकी

पानी निकासी की जगह तक नहीं है वार्डवासियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष से सीवी रमन वार्ड की सड़कों के निर्माण और बारिश में इसे आवागमन योग्य बनाने की मांग की है. यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया सी.बी. रमन वार्ड से पार्षद हैं और वे सक्षम पार्षद हैं. वे चाहे तो पूरे वार्ड की सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण, नाले, नालिया, स्ट्रीट लाइट, उद्यान, मंदिर, वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण की पृथक से डी. पी. आर. बना 5-10 करोड़ रूपये का विशेष बजट आवंटित करा सकते हैं पर वे करा नहीं रहे हैं. इसी प्रकार नगर पालिका को भी यह चाहिये कि हर वार्ड की एक योजना बनायें और योजना में सम्मिलित कार्यों को फेस वाइस बाँटकर उनके बड़े टैंडर टैंडर लगाना शुरू करें जिनमें मशीनों के माध्यम से क्रांक्रीट मिक्स का काम होना है इससे होगा यह कि गुणवत्ता बने रहेगी और 3 साल में वार्ड के अधिकाशं काम निपट जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *