सीएम ने बुलायी आँडीटोरियम और एमआर -1 रोड की डीपीआर

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 13 अगस्त (संवाद कुंज) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिवनी नगर मे आडिटोरियम का निर्माण एवं एम.आर.-1 मार्ग निर्माण (छिंदवाड़ा बायपास मार्ग के पास से परतापुर-मुंगवानी मार्ग होते हुए पावरग्रिड के पीछे से जबलपुर मेन रोड तक) की डीपीआर तत्काल बुलवायी गयी है. जिसे स्वीकृति दी जानी है.

ज्ञात हो कि एमआर-1 की मांग विगत कई वर्षों से पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर द्वारा उठायी जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व जिला भाजपा ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को एक ईमेल किया गया था जिसमें कृषि महाविद्यालय, कुरई महाविद्यालय भवन, धनौरा महाविद्यालय, कांचना मंडी जलाशय के नहर विस्तारीकरण एमआर -1 रोड की मांग की गयी थी. जिला भाजपा के इसी प्रस्ताव के आधार पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एमआर-1 रोड की डीपीआर बुलायी गयी है.

मुनमुन ने माना सीएम का आभार

प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रमोशन आफ रिवर फ्रंट/वाटर फ्रंट/ कायाकल्प डव्हेलपमेंट योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद सिवनी को दलसागर तालाब मे विभिन्न विकास/सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए 05 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसी तरह एमआर रोड तथा आडिटोरियम के लिये भी सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *