जब हम सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ा सकते तो नगर का ही विस्तार करना होगा : सुजीत

Share the news

रेल्वे स्टेशन के पास बनना चाहिये एक बस स्टैंड

कार्यालय डेस्क

सिवनी 5 सितंबर (संवाद कुंज) हाउसिंग बोर्ड की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत बस स्टैंड का जो विस्तार किया जा रहा है उसपर रोक लगायी जाकर वही कार्य रेल्वे स्टेशन के पास बीज निगम की भूमि पर किया जाना चाहिये. सिवनी जिला मुख्यालय में एक के बजाये 2 बस स्टैंड होने चाहिये एक ग्रामीण सेवायानों के लिये तथा दूसरा अंतर्जिला, अंतर्राज्य चलने वाली बसों के लिये इससे न केवल शहर का विकास होगा बल्कि व्यापार के अवसर खुलेंगे.

उक्ताशय की बात पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुजीत जैन द्वारा जारी विज्ञप्ति मे कही गयी है. श्री जैन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में बस स्टैंड का स्थानांतरण आवश्यक है. जिस प्रकार से नगर में टू व्हीलरों की संख्या बढ़ रही है उस मान से या तो सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जानी चाहिये या नगर का विस्तार किया जाना चाहिये. चूँकि सड़कों की चौड़ाई बढ़ाना संभव नहीं है इसलिये नगर का विस्तार एक अच्छा विकल्प है.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री जैन ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि गाँव से जो व्यक्ति सिवनी आ रहा है उसे न्यायालय का काम रहता है, कलेक्ट्रेट का काम रहता है, बाजार का काम रहता है, अस्पताल का काम रहता है तो ऐसा व्यक्ति चाहता है कि वह शहर के अंदर आये तो ग्रामीण सेवायानों के लिये शहर के अंदर बस आनी चाहिये इससे लोगों को आसानी होगी पर जो व्यक्ति नागपुर से आ रहा है, जबलपुर से आ रहा है, इंदौर भोपाल, रायपुर, गोंदिया बालाघाट छिंदवाड़ा मंडला से आ रहा है वह बस से उतरने के बाद बाजार या न्यायालय नहीं जा रहा उसमे अधिकांश वो सवारी बैठी है जो अपने घर जा रही है तो ऐसी अंतर्जिला या अंतर्राज्यीय बसों के लिये बीज निगम की जो भूमि है उसका  चयन किया जाकर वहाँ एक अच्छा बस स्टैंड, आटो स्टैंड, बसों की सर्विस के लिये काम्पलेक्स एवं बस हाल्ट स्टेशन बनाया जाना चाहिये.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री सुजीत जैन ने कहा कि एक बस स्टैंड सिवनी शहर में रखकर एक बस स्टैंड को अगर नागपुर रोड में ले जाया जाता है तो इसका इसका फायदा यह होगा कि जिस प्रकार सिवनी और लूघरवाड़ा जुड़ गया है, सिवनी से मानेगाँव कोहका जुड़ गया है, छिदंवाड़ा रोड में लखनवाड़ा तक विकास पहुँच गया है उसी प्रकार सिवनी से सीलादेही जुड़ जायेगा. लोग वहाँ निवेश करेंगे और बस्ती बड़ी होगी. श्री जैन ने कहा कि आज से 25 साल पहले बारापत्थर में कोई बसना नहीं चाहता था पर आज बारापत्थर पूरा बस गया है उसी प्रकार नागपुर रोड आगे तक बस जायेगी.

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुजीत जैन ने यह भी कहा कि बीज निगम का जो अवरधारणा थी जिसके कारण उतनी जमीन बीज निगम के लिये दी गयी थी वह फेल हो गयी है. अब सारे बीज मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा बेचे जा रहे हैं. बीज निगम से किसानों को बीज मिल ही नहीं रहे हैं न ही बीज निगम बीजों की टेस्टिंग कर रहा है. जब किसान की फसल खराब हो जाती है तो किसान ही शिकायत करते हैं कि बीज खराब निकला. अगर बीज निगम से किसानों को बीज मिले तो इतनी भूमि बीज निगम के पास रहने देनी चाहिये पर खाद, बीज, दवाई का सारा व्यापारी कंपनियों के हाथों में चला गया है तो इतनी  बड़ी जमीन की बीज निगम को आवश्यक्ता नहीं है. यह भूमि नगर के विकास में काम  आनी चाहिये.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि जनता की मंशा के अनुरूप नया अंतर्राज्यीय बस ट्रंमिनल नागपुर रोड में रेल्वे स्टेशन के समीप बनाया जाना चाहिये एवं वर्तमान में मौजूद स्टैंड से विकास खण्ड मुख्यायल व अन्य ग्रामीण अंचलों बसों के लिये उपयोग किया जाना चाहिये. वर्तमान बस स्टैंड को और भी अधिक सघन आबादी के अंदर स्थापित करना भविष्य के लिए हर दृष्टि से घातक होगा जो लोग इसके लिए प्रयासरत है उनके अपने आर्थिक राजनैतिक हित हैं इसीलिये वे ऐसा कर रहे हैं भविष्य को देखते हुए तो एक बस स्टैंड नागपुर रोड में होना चाहिये. और जब तक छोटी रेल लाइन चलती थी तब तक तो गाँव का व्यक्ति वहीं उतरकर पैदल शहर आता था और रात को 11 बजे वाली ट्रेन भी पकड़ता था. तो जब गाँव का व्यक्ति वहाँ से पैदल शहरआ सकता है. श्री जैन ने कहा कि जिला कलेक्टर को निष्पक्ष और दूरगामी ऐसा निर्णय लेना चाहिए जो नगर वासियों के हित में हो और आने वाले 25 से 50 वर्षों तक बस स्टैंड को पुनः स्थानांतरित करने की आवश्यकता ना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *