जिला प्रशासन ने भेजा बस स्टैंड स्थानांतरण का प्रस्ताव

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 9 सितंबर (संवाद कुंज) सिवनी जिले की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा साधिकार समिति को एक और बस स्टैंड बनाये जाने के प्रस्ताव भेज दिया गया है. लोगों का भी ऐसा कहना है कि शहर के विस्तार के लिये एक इंटर स्टेट बस टर्मिनल रेल्वे स्टेशन के पास होना चाहिये.

ज्ञातव्य है कि संवाद कुंज द्वारा बस स्टैंड के मुद्दे पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की गयी थी. ग्रामीण सेवायानों का बस स्टैंड शहर में रहने और इंटर स्टेट बस स्टैंड को रेल्वे स्टेशन के पास बनाये जाने के सुझाव को लोगों ने पसंद  किया है.

इसके अतिरिक्त लोगों ने यह भी प्रतिक्रिया दी है कि पुराना एनएच जितना चौड़ा था पूरा उतनी पूरी चौड़ी सड़क अर्थात 36-40 मीटर की सड़क दोनों ओर मिलाकर उच्च स्तरीय सड़क बननी चाहिये क्योंकि मुख्य जुलूस मार्ग भी यही है जबलपुर रोड में लाँन बहुत है जिसके कारण जाम लगता है, तथा आधा दर्जन भी इसी रोड मे है जिसके कारण सर्विस रोड भी चाहिये.

बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला साधिकार समिति को बस स्टैंड स्थानांतरण का प्रस्ताव भेज दिया गया है एवं जिला साधिकार समिति की अगली बैठक में इस प्रस्ताव को एजेंडे मे रखा जाकर इसपर चर्चा भी की जायेगी.

यहाँ यह उल्लेखीय होगा कि सिवनी में जो अभी नवीन कलेक्ट्रेट भवन बन रहा है इसका प्रस्ताव श्री भरत यादव द्वारा 2016 में भेजा गया था जब वे यहाँ कलेक्टर थे और जब श्री भरत यादव हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर बने तब तक इस प्रस्ताव पर कोई अमल नहीं हुआ था क्योंकि सिवनी के किसी नेता ने इन प्रस्तावों पर जोर ही नहीं दिया था. कमिश्नर भरत यादव द्वारा स्वयं कलेक्टर सिवनी रहते हुए जो प्रस्ताव भेजा गया था उसे कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड बनने के बाद आगे बढ़ाया गया और सिवनी में नवीन कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का काम शुरू हुआ.

भारतीय जनता पार्टी अगर चाहेगी तो रेल्वे स्टेशन के पास इंटर स्टेट बस टर्मिनल का प्रस्ताव और जीएन रोड को 36-40 मीटर उच्च स्तरीय बनाये जाने का प्रस्ताव अभी स्वीकृत कराया जा सकता है क्योंकि इस समय सरकार चुनावों को देखते हुए कार्य तीव्र गति से कर रही है. अगर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त रूप से इस हेतु जाता है तो उसे सफलता मिलने की संभावना ज्यादा है.

………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *