सिवनी के किसानों का 200 करोड़ माफ हुआ है

Share the news

आज गोपालगंज में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार बनी थी. 15 माह चली. 15 माह में 2.5 माह आचार संहिता में चले गये. 11.5 माह मे हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया. इन 11.5 माह मे 27 लाख किसानों का कर्जा मैने माफ किया कौन सी गलती की है.

श्री कमलनाथ ने कहा कि सिवनी जिले में 62 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ है. पहली किश्त में 200 करोड़ रूपये का कर्जा सिवनी का माफ हुआ है. 200 करोड़ का कर्जा तो छिंदवाड़ा मे भी माफ नहीं हुआ. मैने 1000 गौशालाऐं बनायी. 100 रूपये 100 यूनिट की बिजली दी. ये सहीं शुरूआत थी. मैने प्रदेश को सहीं दिशा में मोड़ने की कोशिश की. मै चाहता था कि पूरे देश का निवेश मध्यप्रदेश लेकर आऊ. आज मध्यदेश में निवेश क्यों नहीं आता. आप तो नागपुर से जुड़े हुए हैं. लोग नागपुर में निवेश इसीलिये करते हैं क्योंकि उनको मध्यप्रदेश में विश्वास नहीं है क्योंकि यहाँ तो अंदर घुसने के भी पैसे लिये जाते हैं. निवेश विश्वास से आता है. निवेश की आप मांग नहीं कर सकते. निवेश आपको आकर्षित करना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *