भारत की अपनी विशेषता है जिसे आप लोगों को बनाये रखना है

Share the news

आज गोपालगंज में श्री कमलनाथ ने कहा कि आप सभी अपने देश को समझिये. भारत की पहचान यह है कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहाँ कोई भी धर्म मरता नहीं है. यहाँ सारे धर्म है. यहाँ हजारो जातियां हैं. हजारों भाषाएं बोली जाती हैं. ये सब भारत की पहचान है. यह हमारी संस्कृति है. यहाँ अनेकों देवी देवता हैं यहाँ बहुत से त्योहार हैं. भारत की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है. हर गाँव में हर मोहल्ले में ढेरों धर्म के लोग रहते हैं कोई कुछ काम करता है कोई कुछ काम करता है और उससे विकास होता है. धर्म और जातियों के बीच में आग लगाने की संस्कृति हमारे देश में कहाँ थी.

श्री नाथ ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें ऐसा संविधान दिया कि सारे धर्म सारी जातियाँ जीवित रह सकें अपना विकास कर सकें. बाबा साहेब का संविधान विश्व में सराहा जाता है. अच्छा संविधान आज गलत हाथों में चला गया है. भारत का संविधान, भारत की संस्कृति आपको देखनी है. समय बदल गया है आज तमिलनाडू मे हिन्दी का विवाद चल रहा है. पंजाब में खालिस्तान के नारे लगने लगे. मणिपुर अलग जल रहा है. हर प्रदेश में कोई न कोई ऐसा मामला तूल पकड़ चुका है जो नहीं होना चाहिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *