22 जनवरी की शाम 11 दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाये : आलोक

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 29 दिसं (संवाद कुंज) आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम लला विराजमान होने वाले हैं हर व्यक्ति इस दिन अयोध्या नही पंहुच सकता इसलिए हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों के मंदिरों को उस दिन अयोध्या धाम की तरह सजायें वहां पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन करे. 22 जनवरी की शाम को हर घर के बाहर 11 दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनायें इसके लिए हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता की सहभागिता भी इसमें सुनिश्चत करें.

उक्ताशय की बात जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं मोर्चो के जिलाध्यक्षों की बैठक में कही गई है. श्री दुबे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी दिनों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों मे प्रचंड विजय के संकल्प के साथ जुट जायें. हमें प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों में विजय प्राप्त करना है. पार्टी के सभी मोर्चा पदाधिकारी आगामी दिनों की पूरी कार्ययोजना बनाकर जिले से लेकर मंडल स्तर तक मतदाताओं के बीच पहुँचे एवं उन्हे सरकार की योजनाओं और जनहित के कार्य से अवगत करायें.

श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक मोर्चा ने जिस तरह अलग-अलग अभियान चलाकर जनता के बीच जो कार्य किया है उसने हमे प्रदेश में ऐतिहासिक विजय दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी है. हमारी प्रदेश सरकार गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चला रही है इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ ही पात्रों को इसका लाभ मिले हमें यह सुनिश्चत करना है. सरकार की योजनाओं में जनता की सहभागिता और बढ़ायें ताकि भाजपा सरकार और बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर सके. इसके अलावा हमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी पूरी सजगता और सक्रियता से जुटना है एवं नव मतदाताओं के नामों को शामिल काराना है.

आज की बैठक में जिला अध्यक्ष श्री दुबे द्वारा कहा गया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है जिसका नामकरण महर्षी वाल्मीकि जी के नाम पर किया गया है. इस हेतु हम सभी प्रधानमंत्री जी के साथ ही यू.पी. के मुख्यमंत्री श्री योगी जी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  का भी आभार व्यक्त करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *