आनंद ने की अधिवक्ताओं से बात यथावत रहेगा कोर्ट परिसर

Share the news

कार्यालय डेस्क

कान्हीवाड़ा 26 अक्टू. (संवाद कुंज) सिवनी विधानसभा के युवा कांग्रेसी प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने सिवनी कोर्ट परिसर जाकर सभी अधिवक्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा गया.

अधिवक्ताओं ने प्रत्याशी श्री आनंद पंजवानी से मांग की कि कोर्ट परिसर का स्थानांतरण अन्य स्थान पर न किया जाये. यह सिर्फ वकीलो का मुद्दा नही सिवनी के नागरिको का भी मुद्दा है. इस मुद्दे में अभी तक अधिवक्ताओं को जनप्रतिनिधियों का सहयोगात्मक रवैया नही दिखा है हम आपसे अपेक्षा करते है कि कांग्रेस की सरकार और आपके विधायक बनने पर कोर्ट परिसर को अन्य स्थान नही ले जाया जायेंगा.

अधिवक्ताओं की उक्त मांग पर श्री आनंद पंजवानी ने कहा कि मैंने भी लाँ की पढ़ाई पूर्ण कर ली है. मैं इस मामले में पूरी तरह अधिवक्ताओं के साथ हूँ.

श्री पंजवानी ने कहा कि न्यायालय ऐसी जगह होना चाहिये जहाँ व्यक्ति 5 मिनिट में पहुँच जाये. अभी जिस स्थान पर न्यायालय है वह ऐसा स्थान है कि न नगर के लोगों को परेशानी है न ही ग्रामीण लोगों को परेशानी है. श्री पंजवानी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल छिन्दवाडा और उड़ेपानी में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से मिला था और कमलनाथ जी द्वारा अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया गया है कि कोर्ट परिसर यथा स्थान पर रहेगा. इस दौरान श्री आनंद पंजवानी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना, राजा बघेल, सेवकराम चन्द्रवंशी, जिला संगठनमंत्री एड. पंकज शर्मा, असलम खान, प्रसन्नचंद मालू, ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल, रामायणसिंह सिसोदिया, सूर्यनारायण सिंह बघेल, श्रवण अग्रवाल, सोहेल पाशा, अतुलचंद मालू, विष्णु करोसिया, ददुआ पटेल, घनश्याम सनोडिया, संजय बघेल, श्रीमती ललिता बघेल, श्रीमती सीता निखारे राजिक अकील, अनीस सिंह बघेल, भीष्मप्रताप सिंह ठाकुर, इमरान पटेल, सुधीर जैन, जितेन्द्र सनोड़िया, विनोद यादव, हनीफ खान, आजम खान, टिकेन्द्र सिंह देशमुख, विक्रम सिसोदिया, रामकिशोर बघेल, अधिवक्ताओं में राजेन्द्र सिसोदिया, दादू निखिलेन्द्रनाथ सिंह, योगेश ब्यौहार, शाहिद रजा, फिरोज कुरैशी, पंकज बाउसकर, राजगोस्वामी,अवि यादव, विशाल तिवारी, मिर्जा फेसल बेग,अभिषेक जैन उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *