परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कर दिया अनुत्तीर्ण ः आभाविप

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 26 अक्टू. (संवाद कुंज) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी द्वारा  छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अधीनस्थ समस्त महाविद्यालयो के छात्रछात्राओं को नियमित रूप से परीक्षा मूल्यांकन में गड़बड़ी के चलते राजा शंकर शाह विश्विद्यालय कुलपति को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया.
अभाविप के नगर मंत्री सुजल मिश्रा ने बताया कि हाल ही में घोषित स्नातक प्रथम वर्ष के एटीकेटी परीक्षा परिणाम में कई त्रुटियां देखने को मिली है जिसमें परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है एवं पिछले वर्ष 1- 2 नंबर से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर सप्लीमेंट्री की परीक्षा में पुन: अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है जिससे विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है एवं बार-बार परीक्षा परिणाम में इस प्रकार की पुनरावृत्ति कहीं ना कहीं परीक्षा मूल्यांकन पर प्रश्न खड़े करती है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि एटीकेटी के समस्त अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का नि:शुल्क पुन: मूल्यांकन कराया जाए एवं पोर्टल द्वारा जिन विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर भी अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया है उनका परीक्षा परिणाम बिना किसी शुल्क के सुधारा जाए. इन सभी विषयों पर प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को  ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नितिन सनोडिया, नेहा कश्यप, कुणाल यादव, आदित्य बघेल, श्रृष्टि नाग, अंश यादव, प्रेम अग्रवाल , शशांक उपाध्याय एव समस्त कॉलेज के छात्र छात्रा उपस्थित रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *