शादी समारोह में कढ़ी-चावल खाकर 50 लोगों की हालत बिगड़ी, दुल्हन की चाची की मौत

Share the news

भोजपुर 28 Feb, (Rns): बिहार में शादी में हल्दी की रस्म के दौरान कढ़ी-चावल खाने से दुल्हन समेत 50 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान दुल्हन की दूर की चाची बसंती कुंवर (70) ने दम तोड़ दिया। 40 से ज्यादा लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दुल्हन की चाची शाहपुर थाना क्षेत्र इटवा गांव की रहने वाली थीं।

जानकारी के अनुसार, रविवार को हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद सभी ने खाना खाया, जिसके बाद देखते-देखते दुल्हन समेत 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। दुल्हन के माता-पिता का भी इलाज चल रहा। बीमार हालत में ही मंगलवार को लड़की की शादी और विदाई हुई। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है।

दुल्हन भी बीमार थी। इसी हालत में उसकी शादी करा दी गई। दुल्हन के पिता-माता और अन्य परिवार सदर अस्पताल में भर्ती हैं। शाहपुर रेफरल अस्पताल में 18 लोग और बाकी का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कार्यक्रम में रविवार को खाना खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी। देखते-देखते बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई।

सभी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद इटवा गांव निवासी खुशबू सिंह, अंकुश कुमार, पूजा देवी, बसंती कुंवर, शेखर कुमार, अजीत सिंह, साक्षी सिंह, खुशी कुमारी, शकुंतला सिंह और भगमणि को इलाज के लिए शाहपुर रेफर अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *