आनंद के समर्थन में आये भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 4 नंव. (संवाद कुंज) सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन को टिकिट दिये जाने से जनसंघ के समय से जो लोग भाजपा से जुड़े थे उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया है. मूल भाजपाई शहर में काम नहीं कर रहे हैं. युवा वर्ग आनंद पंजवानी के साथ शामिल होते जा रहे हैं. आज अनेकों युवाओं ने जो विभिन्न पदों पर रह चुके हैं कांग्रेस कार्यालय पहुँच अध्यक्ष राजकुमार खुराना के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और कहा है कि हर बार हम भाजपा को जिताते थे इस बार हम कांग्रेस को जिताकर लायेंगे.

उक्ताशय की बात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बतायी गयी है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिवनी नगर के कबीर वार्ड से युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल पांडे,  ब्राम्हण समाज युवा शाखा के संदीप दुबे, कबीर वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़े मिलिन्द्र टीनू पंद्रे, भाजपा पिछड़ा वर्ग युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह जंघेला ने जिला कांग्रेस कार्यालय आकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, सिवनी विधानसभा युवा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी, जिला संगठन मंत्री पंकज शर्मा, नगर अध्यक्ष इमरान पटेल, अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के प्रभारी मानसिंह राठौर सोहेल पाशा, धु्रव नारायण चौधरी, गेंदलाल भलावी, विपिन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

राहुल पांडे के द्वारा अपने साथियों सहित सदस्यता ग्रहण करने जिला एवं नगर कांग्रेस द्वारा बधाई प्रेषित करते हुये आशा व्यक्त की है कि जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही सिवनी विधानसभा के युवा प्रत्याशी आनंद पंजवानी को विजयी बनाने में सहयोग करेगें.

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि इस बार चुनाव में भी स्थिति बदली हुई नजर आ रही है. जनसंघ के जमाने के लोग जो सायकल में घूम घूम कर चुनाव प्रचार में निकला करते थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा को दे दिया इस चुनाव में घर बैठ गये हैं. इनका कहना है कि हमारी पूरी उम्र भाजपा के प्रचार प्रसार में बीत गयी पर भाजपा अब लोगों का सम्मान नहीं कर रही है इसीलिये हम घर से नहीं निकल रहे हैं. जिला भाजपा के भी जो प्रमुख चेहरे हैं वे चुनाव में काम नहीं कर रहे हैं. नाराजगी महसूस की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *