रजनीश व्यवहारिक हैं और राकेश पाल साफ दिल इंसान

Share the news

उगली केवलारी विधानसभा का अहम हिस्सा है. 32 ग्राम पंचायतों के 62 पोलिंग बूथ उगली क्षेत्र
में आते हैं. यहाँ पवार, मरार और आदिवासी तीनो समाज की बहुलता है.

कार्यालय डेस्क
सिवनी 04 नवं. (संवाद कुंज).  दैनिक संवाद कुंज द्वारा आज उगली ब्लाक के लोगों से वहाँ के स्थानीय मुद्दों के बारे में बातचीत की गयी. विकास के मामले में आम जनता खुश है. उप तहसील कार्यालय और हाई स्कूल का श्रेय भाजपा के लोग विधायक राकेश पाल सिंह को दे रहे हैं और कांग्रेस के लोग पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह को दे रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह को लोग व्यवहारिक बता रहे हैं और राकेश पाल सिंह को साफ दिल इंसान.

राकेश पाल दिल के साफ इंसान है, सबको लेकर चलते हैं : भाजपा

आज दैनिक संवाद कुंज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजय उईके से जब बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र के लोग राकेश पाल सिंह को इसीलिये चाहते हैं क्योंकि वे दिल के साफ है. जिसका काम होने वाला होता है तुरंत सामने से फोन लगाकर कर देते हैं जिसका काम नहीं हो सकने वाला होता है मना भी कर देते हैं. उनका यही मना करना लोगों को बुरा लगता है पर जनता धीरे से यह बात समझ चुकी है कि वो काम नहीं हो सकता था इसलिये विधायक ने मना कर दिया ताकि लोग बार-बार आकर अपना वक्त खराब न करें.
इन्होंने बताया कि पिछले बार उगली में कांटे की टक्कर थी इस बार भी टक्कर कांटे की रहेगी. उगली क्षेत्र के लोग उप तहसील कार्यालय चाह रहे थे वह बन गया है और तहसीलदार यहाँ बैठता है. रूमाल और झितर्रा में हाईस्कूल थे. बच्चे बारहवी तक पढ़ सके इसके लिये हायर सेकेंड्री स्कूल की मांग थी तो वह भी हो गया है. कातोली घाट के पास एक नया पुल स्वीकृत हो गया है. पुल के आभाव में 40 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था वह समस्या भी हल हो गयी है. घीसी रोड का काम शुरू हो गया है. रूमाल जलाशय से पानी भी मिल जाता है पानी की भी कोई कमी नहीं है. बिजली भी पर्याप्त मिल रही है. विकास के मामले में हमारे क्षेत्र के लोग विधायक से संतुष्ट हैं.

बड़गुर पिकअप बियर बांध की ऊंचाई बढ़ाने में रजनीश का रहा सराहनीय योगदान

आज दैनिक संवाद कुंज द्वारा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र राज ठाकुर से जब बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि रजनीश सिंह व्यवहारिक व्यक्ति है. उनसे बात करके क्षेत्र की जनता को अपनेपन का अहसास होता है इसीलिये क्षेत्र की जनता रजनीश सिंह को वोट करेगी. वर्ष 2013 से 2018 तक रजनीश सिंह विधायक रहे तो उनकी कौन सी उपलब्धि रही यह पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि हमारे उगली क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की बड़ी समस्या थी. जब रजनीश सिंह विधायक थे तो उन्होंने विधानसभा में सामूहिक नल जल योजना की स्वीकृत कराई थी जिसका फिल्टर प्लांट सरंडी की पहाड़ी में बन रहा है. बैनगंगा नदी भरवेली से पानी आएगा और 32 ग्राम पंचायतों में इसका पानी मिलेगा यह सबसे बड़ी क्षेत्र की उपलब्धि है. बड़गुर पिकअप बियर बांध की ऊंचाई 1 मीटर बढ़ाने में इनका बहुत सराहनीय काम रहा है जिसके कारण आज क्षेत्र की किसानों को पानी मिल रहा है. क्षेत्र के माध्यमिक शालाओं मे झिर्तरा, रुमाल, सकरी, जेवनारा के मिडिल स्कूलों का उन्नयन हाईस्कूल में कराकर क्षेत्र को हाई स्कूल शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय काम किया था. विधायक रहते हुए उन्होंने उगली क्षेत्र को उप तहसील की सौगात दी थी और जिसका भूमिपूजन कांग्रेस के सवा बर्षीय कार्यकाल 2019 में जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पाँसे के द्वारा किया गया था. जी न्यूज के सर्वे के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है अगर रजनीश सिंह जीतेंगे तो वे मंत्री बनेंगे हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र का विधायक मंत्री रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *