इस कार्यक्रम में आकर मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ : जीडी बक्शी

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 27 दिसं (संवाद कुंज)  मेजर जनरल जी.डी. बक्शी रक्षा विशेषज्ञ भारत सरकार एवं विंग कमांडर अफराज की गरिमामयी उपस्थिति में शौर्य का सम्मान कार्यक्रम गांधी चौक शुक्रवारी में आयोजित हुआ.

ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम विगत 15 वर्षों से 26 /11 आतंकी हमले की बरसी के रूप में सिवनी के हृदय स्थल शुक्रवारी चौक में आयोजित किया जाता है. इस वर्ष इस कार्यक्रम को चुनावी दौर के चलते एक माह विलंब से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मेजर जनरल जीडी बक्शी रक्षा विशेषज्ञ भारत एवं विंग कमांडर अफराज जी की गरिमा में उपस्थिति रही.

मेजर जनरल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृशक्ति संगठन एवं समस्त नागरिकों का में आभार व्यक्त करता हूँ जो कि देश के शहीदों एवं परिजनों एवं सेना के जवानों को इतना मान सम्मान देते हैं यह संगठन विगत 15 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते चला आ रहा है मैं संगठन की संस्थापिका सीमा चौहान का आभार व्यक्त करता हूँ कि जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया मैंने आज तक ऐसा कार्यक्रम नहीं देखा सिवनी आकर मैं अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. इस कार्यक्रम में मेजर जनरल बक्शी ने उनके द्वारा किये गए अनेकों  एन्टी टेरीरिस्ट ऑपरेशन के बारे में आमजन को सुनाया. 

श्री बक्शी ने कहा कि शहीद परिवार अपनी समस्याओं को मातृ शक्ति संगठन तक मैं उन समस्याओं के निराकरण के लिए रक्षा मंत्रालय तक संगठन के साथ रहूंगा. उनकी ओजस्वी वाणी के उद्बोधन ने आमजन को भारत माता की जय के जयकारे लगाने को विवश कर दिया.

राष्ट्रीय कार्यक्रम शौर्य का सम्मान में 20 राज्यों से शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया गया था जिसमें अमर शहीद सुशील कुमार हरियाणा, दिनकर नाले महाराष्ट्र, निजामुद्दीन अंसारी पंजाब, डेविड मालनून मणिपुर, प्रभु सहायक की झारखंड, पंकज राठौर हरियाणा, कर्मवीर सिंह बनाकर मध्य प्रदेश, सौरभ शेख गुजरात, सतीश कुमार राजस्थान, बाबू साहब खुद बंद कर्नाटक, गंगाधर पश्चिम बंगाल कालेश्वर नेम छत्तीसगढ़, अशोक कुमार बिहार अक्षय गावते महाराष्ट् सभी का सम्मान किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी कलेक्टर नवजीवन पवार, एनटीपीसी प्रमुख विजय श्रीवास्तव , थाना प्रभारी सतीश तिवारी, प्रदीप बाल्मीकी, संजय मालू, श्रीमती शेफाली अभय निगम, राज बहादुर सिंह चौहान, पवन मेहंदीरत्ता, प्रोफेसर अरविंद चौरसिया, सतीश तिवारी थाना प्रभारी, प्रदीप बाल्मीकी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *