28 से ओपन के मैच प्रारंभ  आमने सामने होंगी सिवनी की 17 टीमें

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 27 दिसं (संवाद कुंज) सिवनी प्रीमियम लीग SPL के पांचवें दिन क्रिकेट प्रेमियो ने SPL ग्राउंड मिशन स्कूल में क्रिकेट मैचों का भरपूर मनोरंजन लिया वेटरन वर्ग के लीग पूल के आखिरी दिन संघर्षपूर्ण मैचों में बॉयज क्लब GSC क्लब और ग्रीन सिटी क्लब ने अपने अपने मैच जीते.

सिवनी प्रीमियर लीग के उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे ने विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी की 23 दिसंबर से शुरू होने वाली सिवनी  प्रीमियर लीग प्रतियोगिता अपने पूरे चरम पर है. प्रतिदिन क्रिकेट प्रेमी दर्शकों की संख्या ग्राउंड मिशन स्कूल में बढ़ती जा रही है. ग्राउंड में पिछले 5 दिन से लगातार सुबह 8 बजे से प्रतियोगिता शुरू कर दी जाती है और प्रतिदिन 6 मैच होते हैं.

आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर  द्वारा बताया गया कि आज का पहला मुकाबला ऐजे 11 और नाइट राइडर बी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर नाइट राइडर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एजे 11 ने 10 ओवर में 140 रन बनाए. नाइट राइडर 44 रनों से यह मुकाबला हार गई. नाइट राइडर की ओर से अकरम ने 44 रनों की पारी खेली.

आज का दूसरा मुकाबला गजानन और सिटी बॉयज के मध्य खेला गया. जिसमें टाँस जीत कर सिटी बॉयस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गजानंद ने 119 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जो कि एक रन से यह मैच हार गयी.

आज का तीसरा मुकाबला बॉयज क्लब और राजपूताना के मध्य खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर बॉयज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 159 रन बनाए. बॉयज क्लब की ओर से इमरान  41 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूताना 51 रनों पर सिमट गई. बॉयज की ओर से इमरान ने 4 विकेट प्राप्त किये और इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने

आज का चौथा मुकाबला सिटी बॉयज अरे हेल्थ क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर सिटी बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए सिटी वॉइस की ओर से राकेश ने 36 रन  की पारी खली. वही अच्छी गेंदबाजी करते हुए हेल्थ की ओर से योगेश ने चार विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेल्थ नहीं 10 ओवर में मात्र 89 रन बना सके हेल्थ की ओर से विक्रम ने 26 रनों की पारी के लिए इस मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश रहे.

आज का पाँचवा मुकाबला गजानंद और शिवनी नाइट राइडर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर नाइट राइडर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 99 रन 9 विकेट  बनाएं. नाइट राइडर की ओर से अजय ने 32 रनों की पारी खेली अच्छी गेंदबाजी करते हुए गजानंद की ओर से मनीष ने तीन विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजानन ने बिना कोई विकेट गवाये यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया गजानंद की ओर से सतीश ने 66 ओर ओर सचिन्द्र तिवारी ने 33 रनों की पारी खेली इस मैच के मैन ऑफ द मैच सतीश रहे.

आज का आखिरी मुकाबला न्यू ग्रीन सिटी और JRB पटेल 11 के मध्य खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पटेल 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटेल 11 ने 101 रन बनाए. लक्ष्य पीछा करने उतरी न्यू ग्रीन सिटी ने मुकाबला जीत लिया. न्यू ग्रीन सिटी की ओर से राजू ने 61 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *