2018 के चुनाव में लूघरवाड़ा तक कांग्रेस और लूघरवाड़ा के बाद भाजपा नजर आती है

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 23 नवं (संवाद कुंज) इस बार विधानसभा चुनावों की चर्चा जितनी चुनाव के दौरान नहीं हुई उससे ज्यादा मतदान के बाद हो रही है. राजनैतिक गुणाभाग करने वाले लोगों का मानना है कि लूघरवाड़ा आते आते तक कांग्रेस का क्षेत्र है. लूघरवाड़ा के बाद भाजपा का क्षेत्र है. लूघरवाड़ा के बाद भाजपा जो कुछ कुछ बूथ हारती है आगे के बूथ उन वोटों की भरपायी कर उसकी लीड कई गुना बढ़ा देते हैं पर कांग्रेस के साथ ऐसा नहीं होता. कांग्रेस एक बार हारना शुरू होती है तो उसे लंबी लीड कहीं से नहीं मिलती. 2018 के चुनाव के आधार पर अगर वोटों का विश्लेषण किया जाये तो जो तथ्य सामने आते हैं वो इस प्रकार हैं.

शुरूआत के 75 पोलिंग बूथ

सिवनी विधानसभा को अगर वर्ष 2018 के मोहन सिंह चंदेल के चुनाव को आधार देखा जाये तो कांग्रेस शुरूआत के 75 पोलिंग बूथ मे ही आगे रहती है. शुरूआत के जो 75 पोलिंग बूथ घुंघसा से शुरू होते हैं और बंडोल बखारी तक आते हैं यहाँ कांग्रेस को 3680 वोटों से आगे रहती है.

बंडोल बखारी जोगीवाड़ा वाला क्षेत्र

बूथ क्रमांक 76 से लेकर 125 तक बंडोल बखारी जोगीवाड़ा, भाटीवाड़ा, बलारपुर, राहीवाड़ा गरठिया, छुवाई, सोनाडोंगरी, थावरी, घाटपिपरिया वाला जो क्षेत्र है यहाँ भाजपा और कांग्रेस लगभग बराबर चलती है. 2018 के चुनाव मोहन सिंह चंदेल ने इस क्षेत्र से भी श्री दिनेश राय मुनमुन को पराजित किया था. 2018 में श्री दिनेश राय मुनमुन इस क्षेत्र में 891 वोटों पीछे थे.

दिघौरी, पुसैरा, तिघरा, ढेकी वाला क्षेत्र 

बूथ क्रमांक 126 से 159 भोंगाखेड़ा, दिघौरी, पुसेरा, चंदौरीकला चंदौरीखुर्द, रनबेली, मारबोड़ी, जैतपुर खुर्द, मुंगवानी, सिमरिया, मढ़वा, भाटीवाड़ा, मुंगवानीकला, सापापार, तिघरा, ढेंकी तक का जो क्षेत्र है यहाँ आते आते तक कांग्रेस ने शुरूआत में जो 3600-3700 की जो लीड ली थी वो मात्र 300-400 की बचती है.

एक प्रकार से देखा जाये तो बूथ क्रमांक 1 से लेकर 159 तक कांग्रेस का परंपरागत क्षेत्र है. यहाँ कांग्रेस कम मेहनत करती है और ज्यादा वोट ले लेती है भाजपा बहुत मेहनत भी करती है तो परिणाम उसे कम मिलते है. बूथ क्रमांक 160 से लेकर 331 तक भाजपा का क्षेत्र आ जाता है. इसमें भाजपा को अपने आप वोट मिलते हैं. कुछ पोलिंग बूथ जरूर कांग्रेस को जाते हैं पर उनसे लीड नहीं मिलती.

लूघरवाड़ा, बींझावाड़ा, करकोटी उड़ेपानी

बूथ क्रमांक 160 से लेकर 190 तक जबलपुर रोड, मंडला रोड के गाँव शुरू होते हैं जैसे लूघरवाड़ा, बींझावाड़ा नरेला, कंडीपार, झीलपिपरिया, करकोटी, पाथरफोड़ी, उड़ेपानी, बिठली, कोहका, राघादेही आदि भाजपा 2700-2800 वोटों से लीड लेती है यहाँ से असली भाजपा की शुरूआत होती है. इसके बाद भाजपा का क्षेत्र शुरू हो जाता है और भाजपा की लीडिंग इतनी बढ़ जाती है कि 20 हजार 22 हजार वोटों से भाजपा जीत जाती है. 2018 के चुनाव में लूघरवाड़ा आते आते कांग्रेस खत्म हो गयी थी. लूघरवाड़ा के बाद गोपालगंज तक सिर्फ भाजपा लीड लेती है.

नगर में सबसे ज्यादा लीड लेती है भाजपा

ऐसा माना जाता है कि नगर अधिकृत रूप से डूंडा सिवनी से शुरू होता है. बूथ क्रमांक 191 डूंडा सिवनी है इससे बूथ क्रमांक 278 तक पूरा नगर है. 2018 में नगर से भाजपा 12000 वोटों की लीड ली थी.

भाजपा का मानना है कि इस बार नगर उसका बिगड़ा है. वोटिंग भी कम हुई है. नगर में मोटे मोटे 60 हजार ही वोट डले हैं. 2018 में कांग्रेस ने नगर से 18000 वोट लिये थे और भाजपा ने 31 हजार वोट लिये थे. इस तरह भाजपा ने नगर में 12 हजार वोटों ली लीड ली थी. भाजपा का खुद ऐसा मानना है कि इस बार नगर उनका बिगड़ा है. नगर में वो 2018 जैसी लीड नहीं ले रही है. भाजपा ने नगर में ध्यान नहीं दिया है.

लोनिया परतापुर से लेकर गोपालगंज तक 

बूथ क्रमांक 279 लोनिया, परतापुर, जैतपुर, गंगई, संगई, जमुनिया ठरका बूथ क्रमांक 286 तक भाजपा 1500-1600 की लीड लेती है. बूथ क्रमांक 287 कोहका, सुकरी पीपराडाही, गोबरबेली, आमाकोना, कातलबोड़ी, खैरी, पलारी, सिमरिया वाला जो क्षेत्र है बूथ क्रमांक 311 तक इसमें भाजपा फिर 3800-3900 की लीड लेती है. बोरदेई, डोरलीछतपुर, जनता नगर मुस्लिम बहुल क्षेत्र से भी भाजपा 150 वोटों की लीड लेती है और अंत में जो कटंगी, बम्हनी, गोपालगंज, जमुनिया केकड़वानी, सीलादेही वाला क्षेत्र पड़ता है इसमें भी भाजपा 1500-1600 वोटों की लीड लेती है.

कांग्रेस के वोट बढ़ रहे हैं.

इस चुनाव में भाजपा के क्षेत्र में कांग्रेस के वोट बढ़ रहे हैं पर कितने बढ़ रहे हैं यह कोई नहीं बता पा रहा इसीलिये सब कह रहे हैं कि चुनाव फँसा हुआ है. भाजपा में जो विद्रोह था वो आखिरी तक नहीं रहा. आखिरी के 3 दिन भाजपा एक हो गयी थी पर कांग्रेस में जो लोग काम नहीं कर रहे थे वो आखिरी तक काम नहीं कर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *