अवैध कटाई का अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, विवेचना जारी

Share the news

टूप सिंह पटले

अरी 27 दिसं (संवाद कुंज) दक्षिण सिवनी सामान्य वनमण्डल एवं पेंच टाईगर रिजर्व के वनक्षेत्रों में अवैध कटाई की घटनायें सामने आई थी जिसके तारतम्य में वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सिवनी (सा.) वनमण्डल सुदेश महिवाल एवं उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व रजनीश सिंह के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही थी.
इसी तारतम्य में आज को बरघाट परिक्षेत्र की पखारा बीट के वन कक्ष क्रमांक 138 में अवैध कटाई का मामला सामने आया है. अवैध कटाई करने वाला गिरोह अंतर्राज्यीय प्रतीत हो रहा है जिसके पास आयशर ट्रक क्र. एम.पी.28 सी. 9111 एवं बोलेरो वाहन क्र. एम.पी. 50 टी. 0744 ड्राईवर सहित तथा अर्टिगा वाहन क्र. एम.पी. 30 सी. 6976 था जिसे जप्त कर लिया गया है. इस गिरोह के द्वारा अन्य जगहों पर वन अपराध किया जाना पाया जा रहा है. विभागीय पूछताछ जारी है.
उपरोक्त कार्यवाही मुख्य वनसंरक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में वनमण्डल अधिकारी सुदेश महिवाल, उपसंचालक रजनीश सिंह के नेतृत्व में उपवनमण्डल अधिकारी योगेश कुमार पटेल तथा आशीष पाण्डे (उपवनमण्डल अधिकारी), पीयूष गौतम, ब्रजेश पाण्डे, शुभम बड़ोनिया, भूपेश चौरसिया, (वनक्षेत्रपाल) कृष्णकुमार चौरसिया प्रभारी उपवन क्षेत्रपाल आमागढ़ एवं चारों परिक्षेत्र बरघाट, सिवनी, रूखड़ बफर, घाट कोहका बफर, के वन अमले द्वारा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *