केवलारी सीएम राईस स्कूल उत्कृष्ट में बनाने आगे आया पालक शिक्षक संघ

Share the news

सिवनी 09 सित (संवाद कुंज) मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी एम राइस स्कूल का निर्माण कार्य अब तक केवलारी में शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि केवलारी के कुछ प्रभावशाली लोग चाहते हैं किस्कूल उनकी निजी भूमि के पास चला जाये जिससे की उनकी भूमि की लागत बढ़ जाये.

बताया गया है कि सी.एम. राईस स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय परिसर का 40 45 साल पुराना जर्जर भवन को तोड़कर बनाने का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा मध्य प्रदेश शासन को भेजा गया था. इस स्कूल बिल्डिंग की ड्राइंग डिजायन, मिट्टी परीक्षण आदि में लगभग 37 लख रुपए खर्च किये जाने कीबात बतायी जा रही है.

अभी वर्तमान समय में सी एम राइस स्कूल केवलारी में नर्सरी से लेकर 12 वी तक लगभग 1500 छात्र अध्ययनरत हैं. इनके पालकगणो, एवं बच्चों का भी अभिमत उत्कृष्ट विद्यालय में ही नए सीएम राइस भवन बनाया जाये. सी एम राइस स्कूल के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ,केवलारी विधायक राकेश पाल सांसद एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते जिला कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है केवलारी नगर के मध्य में ही सी एम राइस स्कूल भवन का निर्माण किया जाए अन्यथा ग्राम वासियों और स्कूल के अभिभावकों ,छात्राओं के द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *