मोदी चाहते हैं दिनभर मोबाइल पर रहो, जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ – राहुल गांधी

Share the news

शाजापुर 05 March, (आरएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्‍य प्रदेश में जारी है। जहां वे महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दे उठा रहे हैं। हालांकि इस दौरान वे विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अब श्रीराम राम को लेकर विवादित बयान दिया है।

मंगलवार को शाजापुर में राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा 6-7 घंटे तक मोबाइल पर रिल्स देख रहा है जबकि चाइना का युवा मोबाइल बना रहा है। हिंदुस्तान के अरबपतियों ने चाइना का माल हिंदुस्तान में बेच दिया। यहां के लोगों का रोजगार छीन लिया और चाइना के युवा को फायदा हो रहा है। मैं चाहता हूं ऐसा दिन आए कि यहां का युवा 15 मिनट रिल्स देखे और फोन घुमाए तो उस पर लिखा हो मेड इन मध्यप्रदेश।

चाइना का युवा 7 घंटे रिल्स देखे। मैं ये चाहता हूं। इसमें आपकी जरूरत होगी, लेकिन मोदी ये नहीं चाहते हैं। मोदीजी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो। श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा धर्म से धर्म को, जात से जात को, भाषा से भाषा को लड़ाती है। नफरत फैलाती है। इसके खिलाफ ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से महाराष्ट्र तक निकाली जा रही है। राहुल ने कहा कि पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक मिलाकर करीब 90 प्रतिशत आबादी है, लेकिन सबसे बड़े उद्योगपति, ब्यूरोकेट्स, मीडिया संस्थानों के मालिक, बड़े पत्रकार, आइएएस सभी जगह कोई भी पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक नहीं है। इन सभी जगह को इन ९० प्रतिशत के अतिरिक्त जो 3-4 प्रतिशत है उन्होंने कब्जा रखा है।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने देश में क्रांतिकारी काम किए। संविधान दिया, आजादी दी, कम्प्यूटर दिया, मोबाइल दिया, लेकिन भाजपा वाले और आरएसएस वाले भाग गए थे। ये अंग्रेजों के साथ खड़े थे। कांग्रेस का अगला क्रांतिकारी काम जातिगत जनगणना होगा। इससे पता लग जाएगा कि हमारे साथ कितना न्याय हो रहा है। राहुल ने अग्निवीर, जातिगत जनगणना, मनरेगा, किसानों का कर्ज माफ, एमएसपी लागू करने सहित अन्य मामलों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *