पीएम मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना से जुडेंगे

Share the news

लखनऊ 25 फरवरी(आरएनएस )। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 26 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिये उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के 24 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 15 आरओबी व 26 आरयूबी सहित कुल 65 स्थानों पर शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।वर्ष 2024-25 के बजट में रेलवे परियोजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए राज्य को रिकॉर्ड 19,575 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। डीआरएम सचिन मोहन शर्मा ने जानकारी दी कि इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में स्टेशनों के पुनर्विकास, आरओबी और आरयूबी के इस सम्पूर्ण कार्य को लेकर 1871.92  करोड़ की अनुमानित लागत से सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है।बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों का पुनर्विकास करते हुए इनका आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके तहत नया स्टेशन भवन, सकुर्लेटिंग एरिया मे विस्तार, यात्री सुविधाएं, सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्टेशन के पहुंच मार्गों में सुधार तथा स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं सहित अन्य कार्य शामिल हैं। बताया कि मण्डल के सभी 65 स्थानों पर यह कार्यक्रम प्रात: 11:30 बजे शुरू होगा और पीएम मोदी दोपहर 12:30 पर शिलान्यास/लोकार्पण के वीडियो लिंक कार्यक्रम से जुड़ जाएंगे। इस दौरान सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा सहित मंडल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *