पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ दिखी फीकी

Share the news

कार्यालय डेस्क
सिवनी 04 नवं. (संवाद कुंज). ऐसा शायद ही किसी जगह हुआ हो कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिनका स्वागत विदेशों तक में धूमधाम से होता है, के आगमन को लेकर उत्साह न हो. सिवनी में जो कार्यक्रम हो रहा है उसके 24 घंटे पहले बाहर से आये दल ने जो व्यवस्थाएं देखी उसके बाद लोगों ने उन्हें यह कहते हुए सुना कि लग ही नहीं रहा है कि पीएम का कार्यक्रम है, अगर यह चुनावी सभा नहीं होती तो हम इसको कैंसिल करा देते.
उल्लेखनीय होगा कि मीडिया कर्मी देर रात तक पास के लिये परेशान होते रहे तब जाकर वाट्सअप ग्रुप में यह संदेश डाला गया कि सुबह 9 बजे पास जारी किये जायेंगे. सिवनी विधानसभा में टिकिट वितरण से खफा जिला भाजपा द्वारा पीएम के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिये कोई मेहनत नहीं की गयी. प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों को पास जारी नहीं किये गये. पीएम के कार्यक्रम के कवरेज के लिये मीडियाकर्मियों द्वारा जब स्वयं प्रयास करने शुरू किये गये तब जाकर देर रात इन्हें कवरेज के पास जारी किये जाने की सूचना मिली. सूचना भी ऐसी दी गयी जैसे कार्यक्रम में कवरेज हेतु प्रवेश दिया जाकर मीडिया कर्मियों पर उपकार किया जा रहा हो.
यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि सिवनी में इस समय भारतीय जनता पार्टी दो भागों में बंट गयी है. एक भाग प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन के साथ है जिसके प्रचार में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जनसंघ एवं भाजपा के मूल नेता हैं जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक लाया है. भाजपा के दोनों ही गुटों में लड़ाई इतनी तेज है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम तक में इसका प्रभाव महसूस किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *