जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष जरूरी : संगीता वर्बे

Share the news

कार्यालय डेस्क
सिवनी 22 नवं. (संवाद कुंज). जो व्यक्ति जितना कड़ा संघर्ष करता है वह अपने क्षेत्र में सफल होता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें संघर्ष की आवश्यकता पड़ती है. विधि विभाग एक ऐसा क्षेत्र है जो व्यक्ति को कानून के दायरे में रहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
उक्त उद्गार जिला न्यायालय सिवनी में पदस्थ सिविल जज डॉ. संगीता बर्वे ने ईएफए स्कूल सिवनी में आयोजित विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये गये हैं. आपने कहा कि अधिकांश विद्यार्थी बाईक से शाला आते हैं मगर उनके पास लायसेंस नहीं होते. लायसेंस की जरूरत इसलिए होती है कि अगर वाहन से घटना दुर्घटना के दौरान हम लायसेंस के माध्यम से न्यायालय से न्याय प्राप्त कर सकते है.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सजल डे ने कहा कि छात्र जीवन विद्यार्थियों के जीवन का स्वर्णिम होता है और अध्ययन के दौरान विद्यार्थी अपनी यात्रा में मंजिल निश्चित कर लेता है जो अपना लक्ष्य तय कर लेता है, वह जीवन में सफल होता है सफलता की कुंजी संघर्ष है.
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा ने कहा कि इस शाला को एजुकेशन फार आल की थीम के आधार पर सुविधा मिली है साथ ही यहाँ के विद्यार्थियों को विद्धानों का सानिध्य निरंतर मिलने से विद्यार्थी गौराविंत हैं. अनेक क्षेत्र में जाकर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.
कार्यक्रम में सारगर्भित उद्बोधन में शाला की गतिविधियों पर सफी खान ने अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन श्रीमति पूजा पांडे ने की तथा आभार प्रदर्शन अकीला खान ने किया, स्वागत गीत प्रभुदयाल नाग आराधना राय, साक्षी बघेल, शिखा कार्तिकेय ने किया. अतिथियों का स्वागत नंदकिशोर राहंगडाले, विजय शुक्ला, साविर खान, शिववेदी सहित सबीना सुरभि लिल्लारे रश्मि पांडे सहित समस्त स्टाफ ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *